Mohali News:चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे दो छात्रों पर फायरिंग, घर में घुसकर चलाईं गोलियां, एक की मौत – Firing On Two Students Studying In Chandigarh University Of Mohali

मोहाली में फायरिंग
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पंजाब के मोहाली जिले के भागोमाजरा की सरपंच कॉलोनी के एक घर में घुसकर दो नकाबपोश बदमाशों ने चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी (सीयू) के दो छात्रों पर ताबड़तोड़ कई गोलियां बरसा दीं। हमले में एक छात्र की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल है। वारदात रविवार देर रात करीब 11 बजे की है। मृतक की पहचान अनुज कुमार (21) निवासी भिवानी (हरियाणा) के तौर पर हुई है।
अुनज सीयू से बीटेक (कंप्यूटर साइंस) अंतिम वर्ष की पढ़ाई कर रहा था। घायल छात्र की पहचान प्रनीत कुमार निवासी सोलन (हिमाचल प्रदेश) के रूप में हुई है। प्रनीत भी बीटेक (कंप्यूटर साइंस) अंतिम वर्ष का छात्र है। खरड़ पुलिस ने घायल प्रनीत कुमार के बयान पर दो अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सरपंच कॉलोनी के मकान नंबर-652 में वारदात हुई। यहां अनुज किराये पर अपने चार दोस्तों के साथ रहता था। प्रनीत कहीं और रहता है।
पीजीआई चंडीगढ़ में भर्ती घायल प्रनीत ने पुलिस को बताया कि वह रविवार को अपने दोस्तों से मिलने सरपंच कॉलोनी गया था। वारदात के वक्त घर में अनुज, संदीप भट्टी, विपल कुमार, अंकित व नितिन मौजूद थे। रात लगभग 11 बजे विपल व अंकित खाना लेने बाजार चले गए। कुछ देर बाद घर की घंटी बजी। उस समय अनुज व प्रनीत बाहर वाले कमरे में सोफे पर बैठे थे जबकि संदीप भट्टी व नितिन अंदर के कमरे में थे।

Comments are closed.