Moradabad: Taking Up Arms At Young Age, New Challenge For Police, Carrying Out Bombing Incidents – Amar Ujala Hindi News Live

यूपी पुलिस गश्त के दौरान
– फोटो : संवाद
विस्तार
हिंसात्मक और आपराधिक पृष्ठभूमि वाली फिल्मों और वेबसीरीज देखकर दबंग दिखने और वर्चस्व स्थापित करने के लिए नाबालिग अपराध की दुनिया में कदम रख रहे हैं। पढ़ने-लिखने की उम्र में हथियार उठा रहे हैं। पुलिस के लिए नई चुनौती बन रहे नाबालिगों के गैंग में वर्दीधारियों के बेटे भी शामिल हैं।
उम्र में भले ही इस गैंग के सदस्य छोटे हैं, लेकिन देसी बम बनाने में माहिर हैं। इनके बीच वर्चस्व की जंग में एक किशोर की जान तक जा चुकी है। एसएसपी आवास के पास हुई फायरिंग और बमबाजी में एक युवक का हाथ उड़ गया था।
हैरान करने वाली बात है कि नाबालिग केवल लड़ाई-झगड़े तक ही सीमित नहीं हैं। हत्या, लूट, डकैती, अपहरण और दुष्कर्म जैसे जघन्य अपराध करने में भी इनके कदम पीछे नहीं हट रहे हैं।

Comments are closed.