Moradabad: Two Children Died By Drowning In A Pond, It Was Dug For Fish Farming – Amar Ujala Hindi News Live

बच्चों की डूबने की जानकारी मिलने के बाद गमगीन परिवार
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मझोला थाना क्षेत्र के जयंतीपुर में मंगलवार शाम अरशद उर्फ अशद (8) और साबिया (7) की तालाब में डूबने से मौत हो गई। दोनों खेलते खेलते तालाब के पास पहुंच गए गए थे। देर रात दोनों का शव तालाब से निकालकर पोस्टमार्टम कराया गया। रिपोर्ट में पानी में डूबने से मौत होने की पुष्टि हुई।
Trending Videos
इस मामले में तालाब मालिक और उसकी पत्नी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। तालाब में डूबकर जान गंवाने वाला अरशद उर्फ अशद पुत्र नईम (8) और साबिया पुत्री माजिद (7) मझोला के जयंतीपुर स्थित टीचर कालोनी के रहने वाले थे। दोनों बच्चों के परिवार आस पड़ोस में रहते हैं।
अरशद के पिता नईम एलईडी और टीवी ठीक करने का काम करते हैं, जबकि साबिया के पिता माजिद ई-रिक्शा चलाते हैं। मंगलवार शाम अरशद और साबिया खेलने के लिए घर से निकले थे। इसके बाद दोनों अन्य बच्चों के साथ तालाब के पास पहुंच गए।
इसी दौरान अरशद और साबिया के पैर फिसल गए और दोनों तालाब में गिर गए। अन्य बच्चों के शोर मचाने पर परिजन और कॉलोनी के अन्य लोग मौके पर पहुंच गए। इसके बाद अरशद और साबिया को बाहर निकाला गया लेकिन तब दोनों की मौत हो चुकी थी।
सीओ सिविल लाइंस अर्पित कपूर ने बताया कि अरशद उर्फ अशद के दादा मोहम्मद यामीन की तहरीर पर तालाब मालिक सैयद रहमान और उसकी पत्नी नासिरा के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। जिसमें आरोप है कि पति-पत्नी ने मछली पालन के लिए तालाब खुदवाया है।
लेकिन सुरक्षा के लिए कोई बेरीकेडिंग नहीं लगाई है। पति-पत्नी की लापरवाही के कारण मेरे पोते और पड़ोसी माजिद की बेटी की मौत हुई है।

Comments are closed.