Moradabad: Went To Resolve A Dispute… Cops Were Held Hostage In House And Beaten, Gold Chain Was Looted – Amar Ujala Hindi News Live

मुरादाबाद पुलिस
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
मैनाठेर थाना क्षेत्र के डींगरपुर गांव में सोमवार दोपहर मारपीट की सूचना पर पहुंचे सिपाहियों को कुछ लोगों ने बंधक बना लिया और उसके साथ मारपीट की। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
मैनाठेर के डींगरपुर गांव निवासी नासिर की पत्नी नूरे सबा ने सोमवार को पुलिस को सूचना दी थी कि साझे की गाड़ी को लेकर उसके परिवार के ही कुछ लोग पति और बच्चों के साथ मारपीट कर रहे है। इसकी जानकारी मिलने पर सिपाही विकास कुमार और विनेश मौके पर पहुंच गए थे।
वहां नासिर बेहोशी की हालत में पड़ा था। सिपाहियों ने नासिर के मुंह पर पानी डलवा कर उसे होश में लाए। नासिर ने पुलिस को बताया कि मेरे भाई कासिम, जाबिर और साजिद और उनकी पत्नियों ने मेरे घर में घुसकर मारपीट की और मुझको मरा जानकर अपने घरों को भाग गए।
जब दोनों सिपाही आरोपी जाबिर के घर पर पहुंचकर आवाज लगाई तो अंदर से तीनों भाई बाहर निकल आए। आरोप हे कि तीनों भाइयों ने गाली गलौच करते हुए दोनों सिपाहियों का हाथ पकड़ कर घर में खींच लिया और अंदर से गेट बंद कर दिया।
आरोप है कि सिपाहियों के साथ मारपीट करते हुए उनकी वर्दी फाड़ दी और सिपाही विनेश के गले से सोने की चेन भी लूट ली। मारपीट करने के साथ सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न की है। दोनों सिपाही इनके चुंगल से निकल कर भाग निकले।
सूचना में मिलने पर थाने से पुलिस बल पहुंचा तब आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। मैनाठेर कोतवाल किरन पाल सिंह ने बताया कि घायल नासिर के अलावा सिपाही विकास कुमार और विनेश का कुंदरकी सीएचसी में मेडिकल परीक्षण कराया गया है।
साथ ही आरेापी कासिम, जाबिर और साजिद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Comments are closed.