More Than Two Hundred Khals Increased In Akharas, Increase In New Mahamandaleshwars And Mahants. – Amar Ujala Hindi News Live
भूमि कम होने से अखाड़ों के संतों में आक्रोश है। अखाड़ों की सबसे बड़ी चिंता ने खालसों, महंतों और महांडलेश्वरों को लेकर है। कहा जा रहा है कि जब पहले से मिलने वाली भूमि -सुविधा में कमी की जा रही है, तब नए खालसों को कहां और कैसे बसाया जाएगा।


Comments are closed.