Mother Afraid Why She Got Daughter-in-law And Son Murdered Marriage Took Place 10 Months Ago – Amar Ujala Hindi News Live

दंपती का फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा के थाना अछनेरा क्षेत्र के रहने वाले विकास और उनकी पत्नी दीक्षा की हत्या राजस्थान के करौली में छोटी दिवाली पर हत्या कर दी गई। करौली पुलिस ने बृहस्पतिवार की शाम को मृतक दंपती के दो मोबाइल भी घटनास्थल के पास से बरामद किए। हत्या में प्रयुक्त पिस्टल भी मामा चमन की निशानदेही पर बरामद की है। इस मामले में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। बेटे-बहू की हत्या की साजिश मां ने रची थी। मामा ने अपने चालक के साथ दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया। मां अपने बहू-बेटे के चाल-चलन से परेशान थी। पुलिस ने मां, मामा, चालक सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
ये भी पढ़ें – UP: अजगर ने कुछ मिनटों के अंदर ही निकल लिया जिंदा सियार, देखकर उड़े लोगों के होश…वीडियो आया सामने

Comments are closed.