Mother Is Driving Dtc Bus: Daughter Will Fly An Airplane, Has 138 Hours Of Flying Experience – Charkhi Dadri News

हवाई जहाज उड़ाने का प्रशिक्षण लेतीं जयैनिथ गहलावत।
– फोटो : संवाद
विस्तार
कादमा निवासी 107 वर्षीय बुजुर्ग अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रामबाई का परिवार महिला सशक्तीकरण की मिसाल पेश कर रहा है। उनकी बेटी शर्मिला दिल्ली की सड़कों पर डीटीसी बस दौड़ा रही हैं तो वहीं अब उनकी दोहती जयैनिथ गहलावत हवाई जहाज उड़ाने लगी हैं। अभी जयैनिथ का प्रशिक्षण पूरा होने में 62 घंटे की उड़ान बाकी है। उसके बाद उनकी किसी एयरलाइंस में बतौर पायलट या इंस्ट्रक्टर नियुक्ति हो जाएगी।

Comments are closed.