Mother Said For Daughter Of Hisar Stationed At Border My Daughter Is Brave, She Says We Will Defeat The Enemy – Amar Ujala Hindi News Live – Mother’s Day: सीमा पर डटी हिसार की बेटी के लिए मां बोलीं
मेरी बेटी बहादुर है और इसका मुझे गर्व है। फोन पर जब भी बात होती है तो कहती है, मां इस दिन का तो हर वायु सैनिक को इंतजार होता है। मौका मिलेगा तो देश के दुश्मन को धूल चटा देंगे। जो जिंदगी देश के काम न आ सके, वो जिंदगी किस काम की। ये कहना है हिसार जिले के गांव भिवानी रोहिल्ला की बेटी वायुसेना में फ्लाइंग लेफ्टिनेंट कीर्ति रोहिल की मां नवीना रोहिल का।

Comments are closed.