Motihari Bihar News Motihari Police Exposed Property Dealer Murder Case – Bihar News बिहार By On Feb 25, 2025 {“_id”:”67bb37833282623da00a3a21″,”slug”:”motihari-bihar-news-motihari-police-exposed-property-dealer-murder-case-muzaffarpur-news-c-1-1-noi1371-2659470-2025-02-23″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bihar News: जमीन कारोबारी हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, हत्या में शामिल शार्प शूटर गिरफ्तार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} यह भी पढ़ें कार्तिक आर्यन के नाम रहा 2024, अगले साल के लिए बड़ी फिल्म का… Dec 28, 2024 Ujjain Mahakal: Baba Mahakal Was Decorated By Applying Om On… Feb 23, 2025 हत्याकांड में फरार चल रहे अपराधी और जानकारी देते एएसपी – फोटो : अमर उजाला विस्तार मोतिहारी में दो दिन पहले हुए जमीन कारोबारी कृष्णा सहनी के हत्याकांड का मोतिहारी पुलिस ने सफल उद्भेदन करने लिया है। हत्या में शामिल एक शार्प शूटर को भी पुलिस ने पकड़ा है, जिसके निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एक पिस्टल और चार जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं बता दें कि मोतिहारी में शनिवार शाम को एक जमीन कारोबारी को उस वक्त गोली मार कर हत्या कर दी गई थी, जब वह हरसिद्धि से अपने घर लौट रहा था। तभी बंजरिया थाना के झखिया गांव के करीब एनएच-28 पर पल्सर बाइक से आए अपराधियों ने घेरकर दनादन गोली दाग थी। आनन- फानन में मोतिहारी के एसपी स्वर्ण प्रभात ने एएसपी शिवम धाकड़ के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया था। गठित एसआईटी टीम के द्वारा अब हत्या में शामिल शार्प शूटर गोलू कुमार सहनी को उसके घर अगरवा मोहल्ला से गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में एएसपी शिवम धाकड़ ने बताया कि गोलू ने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर लिया है।पूछताछ में गोलू ने पुलिस को बताया कि जमीन के खरीद-फरोख्त हुए विवाद में उसने अपने बड़े भाई बिट्टू सहनी और हाशिम मियां के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है। गोलू के निशानदेही पर मोतिहारी पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त पिस्टल और चार जिंदा कारतूस भी बरामद कर लिया है। इधर, मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने घटना के बाद फरार चल रहे बिट्टू सहनी और हाशिम मियां के ऊपर पंद्रह-पंद्रह हजार का इनाम भी घोषित कर दिया है। Source link Like0 Dislike0 24840100cookie-checkMotihari Bihar News Motihari Police Exposed Property Dealer Murder Case – Bihar Newsyes
Comments are closed.