Motihari Bihar News People Beat Up The Land Mafia Who Went To Forcibly Occupy The Land – Bihar News बिहार By On Jun 19, 2025 यह भी पढ़ें Roadways Bus Hits Auto In Sant Kabir Nagar Five People… May 28, 2025 Akhilesh Yadav Says Fake Encounter Is Injustice. –… Sep 24, 2024 मोतिहारी जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत पटपरिया गांव में मंगलवार को जबरन जमीन कब्जा करने पहुंचे राजद नेता सह चर्चित भू-माफिया बिचारी राय की ग्रामीणों ने जमकर पिटाई कर दी। स्थानीय लोगों ने नेता के साथ आए गुर्गों से हथियार छीन लिए और घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने राजद नेता को गिरफ्तार कर लिया है। उसके साथियों के पास से एक पिस्टल और कारतूस भी बरामद किया गया है। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं घटना उस समय हुई जब राजद नेता बिचारी राय अपने समर्थकों के साथ हथियार के बल पर जमीन पर कब्जा करने पहुंचा। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, जिस जमीन को लेकर विवाद हुआ, वह एक महिला द्वारा अपने पतोहू और नाती के नाम लिखी गई थी। सर्वे कार्य के दौरान इस बात की जानकारी सामने आई, जिसके बाद जमीन पर दावा करने वाले दूसरे पक्ष ने पंचायत बुलाई थी। पंचायत में वे जरूरी कागजात प्रस्तुत नहीं कर सके। पढ़ें: प्रधानाध्यापक के बंद घर में चोरी, ढाई लाख नकद व आभूषण समेत पांच लाख की संपत्ति ले उड़े चोर; मामला दर्ज बताया जाता है कि बुधवार को वही पक्ष एक स्थानीय भू-माफिया के सहयोग से जबरन जमीन पर कब्जा करने पहुंच गया, जिससे गांव के लोग आक्रोशित हो गए। देखते ही देखते बड़ी संख्या में ग्रामीण जुट गए और उन्होंने राजद नेता की पिटाई शुरू कर दी। ग्रामीणों ने उनके गुर्गों से हथियार भी छीन लिए और बाद में पुलिस को सौंप दिया। इस मामले को लेकर स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखा गया। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में भू-माफिया के हौसले बुलंद हैं और आम लोग अपनी जमीन को लेकर महीनों से प्रशासन के चक्कर काट रहे हैं। लेकिन दबंग भू-माफिया नेताओं के सहारे सीधे जमीन पर कब्जा करने पहुंच जाते हैं। हालांकि इस बार गांव वालों ने एकजुटता दिखाते हुए जबरन कब्जा करने आए लोगों का विरोध किया और उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने क्या कहा? मुफस्सिल थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। हथियार की वैधता की जांच की जा रही है और सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। फिलहाल राजद नेता बिचारी राय को हिरासत में ले लिया गया है। Source link Like0 Dislike0 29124900cookie-checkMotihari Bihar News People Beat Up The Land Mafia Who Went To Forcibly Occupy The Land – Bihar Newsyes
Comments are closed.