Motihari Bike Riding Masked Miscreants Looted Csp Operator Absconded With Two Lakh Rupees In Broad Daylight – Amar Ujala Hindi News Live

घटना स्थल पर मौजूद पुलिस और ग्रामीण
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
रक्सौल एसडीपीओ धीरेंद्र कुमार ने बताया कि रामगढ़वा में सीएसपी संचालक चंदन साह से अज्ञात अपराधियों ने दो लाख की लूट कर ली है। इसकी सूचना चंदन साह ने रामगढ़वा पुलिस को दी है। घटना की सूचना पर एसडीपीओ धीरेंद्र कुमार रामगढ़वा थाना अध्यक्ष अमरजीत कुमार के साथ घटना स्थल पर जाकर मामले की जांच कर रहे हैं। पुलिस ने बताया कि अपराधियों की शीघ्र पहचान कर गिरफ्तार किया जाएगा।
घटना के संबंध में लूट का शिकार सीएसपी संचालक चंदन कुमार ने बताया कि वह रामगढ़वा थाना क्षेत्र के भाटवलिया चौक पर सेंट्रल बैंक का सीएसपी चलाता है। गुरुवार को लगभग 11 बजे की घटना है। वह रामगढ़वा से बैग में दो लाख रुपये लेकर मोटर साइकिल से सीएसपी पर जा रहा था। रास्ते में पंटोका नहर के समीप अपाची बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने इसको रोक लिया। एक अपराधी बाइक पर बैठा हुआ था और दो अपराधी सड़क पर खड़े थे। तीनों के मुंह मास्क से ढका हुआ था।इसमें एक अपराधी ने इसके कनपटी पर पिस्टल लगा दिया और दूसरा चाकू का भय दिखाकर आसानी से रुपये भरे बैग को छिन लिया।
तीनों अपराधी घटना को अंजाम देकर फिर कॉलेज की ओर जाने वाली सड़क से होकर फरार हो गए। इसने बताया कि वह रामगढ़वा स्थित अपने डेरा से रुपये लेकर सीएसपी पर जा रहा था। चंदन कुमार शिवनगर सतपिपरा निवासी मनोज साह का पुत्र है। अपराधियों की मोटर साइकिल पर रजिस्ट्रेशन नंबर अंकित नहीं था और आगे AC लिखा हुआ था।
इस घटना की जैसे रामगढ़वा पुलिस को सूचना मिली थानाध्यक्ष अमरजीत कुमार पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए हैं। वहां जाकर थानाध्यक्ष के द्वारा कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है और लोगों से पूछताछ भी किया जा रहा है। थानाध्यक्ष ने बताया कि अपराधियों को शीघ्र पहचान कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा। अपराधियों को गिरफ्तार करने की दिशा में पुलिस कार्रवाई कर रही है।थानाध्यक्ष इस मामले को चुनौती के रूप ले रहे हैं।

Comments are closed.