Motihari News: Car Crushed Bike Riding Couple And Dragged Them For Several Meters, Doctor And His Wife Died – Bihar News
मोतिहारी जिले में एक दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना में एक ग्रामीण चिकित्सक और उनकी पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई। घटना पीपरा थाना क्षेत्र के महुआवा कट के पास की है, जहां एक तेज रफ्तार और अनियंत्रित कार ने बाइक सवार दंपति को कुचल दिया। इस हादसे ने एक खुशहाल परिवार को उजाड़ दिया, वहीं गांव में गमगीन माहौल व्याप्त है। मृतकों की पहचान पीपरा थाना क्षेत्र के चकवारा वार्ड संख्या 10 निवासी डॉ. नगेंद्र प्रसाद (45) और उनकी पत्नी अंशु कुमारी (37) के रूप में की गई है।

Comments are closed.