Share on Google+
Share on Tumblr
Share on Pinterest
Share on LinkedIn
Share on Reddit
Share on XING
Share on WhatsApp
Share on Hacker News
Share on VK
Share on Telegram
50F64F81645A2A453ED705C18C40448C
हेडलाइंस
पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमला, 27 लोगों की मौत, कई घायल, NIA करेगी जांच, स्थानीय लोगों ने निकाला कैंडल मार्च Bihar Police : बिहार में एक साथ 17 आईपीएस अधिकारियों का तबादला, जयंत कांत,बाबु राम और दाराद भी सूची में शामिल यूपी: अब प्रदेश के इन कर्मचारियों का बढ़ा महंगाई भत्ता, एक साथ डीए में हुई 11 और छह फीसदी की बढ़ोत्तरी Uttarakhand News Cm Dhami Orders To Detailed Investigation Of Appointments In Ghurdauri Engineering College - Amar Ujala Hindi News Live Delhi: दिल्लीवासियों को मिलेगी नई DTC बसों की सौगात, एक साथ रोड पर उतरेंगी इतनी इलेक्ट्रिक बसें MP: ब्रिटेन के सांसद नवेंदु की पत्नी बनीं भोपाल की गरिमा, माता-पिता की पसंद से की शादी, निभाई गईं सभी रश्में Ajmer News Syed Naseeruddin Chishti Strongly Condemned Terrorist Attack In Pahalgam - Ajmer News शुरुआत में ही जलवा दिखाकर ठंडा पड़ा ये खिलाड़ी, अब खत्म हुआ सारा खौफ ओटीटी पर साउथ की ये नई फिल्में देगी दस्तक, एंटरटेनमेंट से भरपूर रहेगा ये हफ्ता तम्बाकू किसान हैं तो रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट को लेकर आया है ये अपडेट, आपके लिए जानना है जरूरी

Moto G35 5G Review: प्रीमियम डिजाइन वाला बजट स्मार्टफोन, क्या खरीदना होगा फायदेमंद?


Moto G35 Review

Image Source : INDIA TV
Moto G35 Review

Highlights

  • Moto G35 5G की कीमत 10,000 रुपये से कम है।
  • फोन में 50MP कैमरा और 5,000mAh की दमदार बैटरी दी गई है।
  • मोटोराला का यह फोन Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम और प्रीमियम डिजाइन के साथ आता है।

Moto G35 5G Review : 2024 में भारतीय बाजार में कई अफोर्डेबल और बजट फ्रेंडली 5G स्मार्टफोन लॉन्च किए गए हैं। मोटोरोला ने भी अपनी G सीरीज में कई स्मार्टफोन उतारे हैं, जिनमें Moto G35 5G को पिछले महीने दिसंबर में पेश किया गया है। यह फोन एक ही स्टोरेज वेरिएंट 4GB RAM + 64GB में आता है। कंपनी ने इस फोन में Moto G34 के मुकाबले कई अपग्रेड दिए हैं। फोन के डिजाइन से लेकर कैमरा और अन्य फीचर्स में यह देखने को मिलेगा। मोटोरोला का यह बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन Redmi, Tecno, Infinix, Lava आदि ब्रांड के सस्ते फोन को टक्कर देता है।

Moto G35 5G की कीमत 9,999 रुपये है और इसे ग्वावा रेड, लीफ ग्रीन और मिडनाइट ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। हमने इस फोन का Leaf Green वाला कलर वेरिएंट रिव्यू किया है। आइए, जानते हैं कि मोटोरोला का यह बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन हमारी उम्मीदों पर खरा उतरता है या नहीं?

Moto G35 5G Review

Image Source : FILE

Moto G35 5G Review

Moto G35 5G के फीचर्स










Moto G35 5G फीचर्स
डिस्प्ले 6.72 इंच, FHD+, 120 Hz LTPS
प्रोसेसर UniSOC T760 5G SoC
स्टोरेज 4GB RAM + 64GB
बैटरी 5,000mAh, 18W वायर्ड चार्जिंग
कैमरा बैक – 50MP + 8MP, फ्रंट- 16MP
सॉफ्टवेयर Android 14

Moto G35 5G Review

Image Source : INDIA TV

Moto G35 5G Review

Moto G35 5G Review : डिजाइन और डिस्प्ले

मोटोरोला का यह स्मार्टफोन मैटे और वीगन लेदर फिनिशिंग वाले बैक पैनल के साथ आता है। देखने में यह फोन मोटोरोला की प्रीमियम Edge सीरीज की तरह ही लगता है। आप इसे पहली बार देखकर ये नहीं कहेंगे कि यह कोई 10,000 रुपये का फोन है। कंपनी ने अपनी सभी सीरीज के डिजाइन को एक जैसा रखा है। फोन को हाथ में लेने पर भी आपको यह एक कॉम्पैक्ट डिवाइस लगेगा यानी न तो यह ज्यादा बड़ा लगेगा और न ही ज्यादा छोटा। फोन को वजन 185 ग्राम है और यह काफी स्लिम दिखता है। Moto G35 की मोटाई महज 7.79mm है।

इस फोन की बॉडी में पॉलिकार्बोनेट यानी प्लास्टिक का इस्तेमाल किया गया है। फोन के बाईं ओर आपको सिम कार्ड ट्रे मिलेगा। वहीं, दाहिनी साइड में वॉल्यूम और पावर बटन दिया गया है। इसके पावर बटन के साथ फिंगरप्रिंट स्कैनर को इंटिग्रेट किया गया है। नीचे की तरफ USB Type C चार्जिंग पोर्ट, स्पीकर ग्रिल और 3.5mm ऑडियो जैक मिलेगा। मैनें जिस ग्रीन कलर वाले मॉडल का रिव्यू किया है उसमें वीगन लेदर की फिनिशिंग दी गई है। कंपनी फोन के बॉक्स में ट्रासपेरेंट कवर भी दिया है, जो फोन को प्रोटेक्ट करने में मदद करेगा।

Moto G35 5G Review

Image Source : INDIA TV

Moto G35 5G Review

इस बजट स्मार्टफोन में 6.72 इंच का पंच-होल डिजाइन वाला डिस्प्ले मिलता है। फोन का डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट फीचर को सपोर्ट करता है। फोन को तीन साइड के बैजल पतले हैं, जबकि नीचे की तरफ का चिन थोड़ा मोटा है। कंपनी ने फोन मे LCD डिस्प्ले पैनल का यूज किया है, लेकिन 1,000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस और 240Hz तक का टच सैम्पलिंग रेट मिलता है, जिसकी वजह से फोन का डिस्प्ले परफॉर्मेंस के मामले में काफी स्मूद है। स्क्रॉलिंग भी आपको ठीक लगेगी। LCD डिस्प्ले होने के बावजूद आप इसे बाहर धूप में यूज कर सकते हैं। साथ ही, फोन के डिस्प्ले की प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है, जो फोन के गिरने पर डिस्प्ले को टूटने से बचाता है।

Moto G35 5G Review : परफॉर्मेंस और बैटरी

Moto G35 में Unisoc T760 5G प्रोसेसर मिलता है, जो 6nm टेक्नोलॉजी पर काम करता है। यह एक एंट्री लेवल 5G प्रोसेसर है, जिसकी वजह से आपको किसी मिड बजट या प्रीमियम फोन वाली परफॉर्मेंस नहीं मिलेगी। हालांकि, बेसिक यूज के लिए फोन का यह प्रोसेसर ठीक है। इसमें ऑक्टाकोर प्रोसेसर का यूज किया गया है, जो 2.2GHz तक की टॉप क्लॉक स्पीड को सपोर्ट करता है।

इस फोन के एक्सपीरियंस की बात करें तो आप इस पर डेली टास्क जैसे कि कॉलिंग, वेब ब्राउजिंग, सोशल मीडिया आदि बिना किसी लैगिंग या रुकावट के कर सकते हैं। यही नहीं, आप इस फोन पर बेसिंग गेमिंग कर सकते हैं, जिनमें लाइट ग्राफिक्स वाले गेम शामिल हैं। हमने इस फोन पर रेसिंग गेम आदि खेलकर देखा, तो फोन की परफॉर्मेंस ठीक रही। फोन में 4GB LPDDR4X रैम का सपोर्ट मिलता है। फोन की रैम कम होने की वजह से हैवी मेमोरी लेने वाले ऐप्स को यूज करते समय आपको थोड़ी बहुत दिक्कत आ सकती है।

Moto G35 5G Review

Image Source : INDIA TV

Moto G35 5G Review

 

मोटोरोला का यह फोन 5,000mAh की बैटरी के साथ आता है। इन दिनों लॉन्च होने वाले बजट और मिड सेगमेंट के फोन के लिए यह स्टैंडर्ड बैटरी बन गया है। इस बैटरी को एक बार फुल चार्ज करने के बाद आप एक से डेढ़ दिन तक इसे यूज कर सकेंगे। फोन में 18W का चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। कंपनी ने बॉक्स में 20W का चार्जर दिया है, जिससे आप फोन को करीब 70 से 80 मिनट में 0 से फुल चार्ज कर सकते हैं। बेसिक यूज करने पर फोन की बैटरी दो दिन तक भी चल सकती है।

Moto G35 5G Review : सॉफ्टवेयर परफॉर्मेंस

मोटोरोला के इस बजट फोन में Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है। कंपनी ने इसमें कस्टमाइज्ड My UX यूजर इंटरफेस दिया है, जो आपको स्टॉक एंड्रॉइड वाला एक्सपीरियंस देगा। इस फोन के साथ कंपनी एक साल तक ऑपरेटिंग सिस्टम अपग्रेड और दो साल तक सिक्योरिटी अपडेट ऑफर करती है, जिसका मतलब है कि फोन में आपको Android 15 का अपग्रेड मिलेगा। यह फोन कई तरह के प्री-इंस्टॉल्ड ऐप्स के साथ आता है। हालांकि, आप इन ऐप्स को फोन से अनइंस्टॉल कर सकते हैं। हर सिक्योरिटी अपडेट के साथ इसमें कुछ थर्ड पार्टी ऐप्स इंस्टॉल होंगे, जिन्हें आप डिलीट कर सकते हैं। फोन का सॉफ्टवेयर नियर स्टॉक एंड्रॉइड एक्सपीरियंस देता है, जिसकी वजह से आपको फोन इस्तेमाल करते समय कुछ अटपटा सा नहीं लगेगा। हालांकि, प्री-इंस्टॉल्ड और थर्ड पार्टी ऐप्स आपको थोड़ा बहुत परेशान कर सकता है।

Moto G35 5G Review

Image Source : INDIA TV

Moto G35 5G Review

Moto G35 5G Review : कैमरा

मोटोरोला का यह बजट स्मार्टफोन डुअल कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें 50MP का मेन और 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलेगा। फोन का प्राइमरी कैमरा PDAF फीचर को सपोर्ट करता है, जिसकी वजह से डे लाइट में फोटो की क्वालिटी आपको अच्छी लगेगी। रोशनी में ली गई तस्वीर की डिटेलिंग भी आपको अच्छी मिलती है। फोन में दिया गया कैमरा ऐप भी फोन से ली गई तस्वीर को इन्हांस करने का काम करता है। हालांकि, फोन से ली गई तस्वीर को जूम करने पर पिक्सलेट होती है, जो कि स्वाभाविक है। एक बजट फोन से आप अच्छी डिटेलिंग वाली फोटो की उम्मीद नहीं कर सकते हैं। हालांकि, डेली लाइफ और सोशल मीडिया आदि के लिए फोन का कैमरा ठीक है।

इस फोन में नाइट विजन फीचर दिया गया है लेकिन कम रोशनी में ली गई तस्वीर आपको अच्छी नहीं लगेगी। अगर, आप कम रोशनी में फोटो क्लिक करने जा रहे हैं तो फोन के कैमरा का फ्लैश ऑन कर लें। इससे आप थोड़ी बेहतर इमेज क्लिक कर सकेंगे। फोन का अल्ट्रा वाइड कैमरा ठीक है और फील्ड ऑफ व्यू भी बेहतर है। वहीं, सेल्फी कैमरा की बात करें तो इसमें 16MP का कैमरा मिलेगा। फोन से आप ठीक-ठाक सेल्फी ले सकते हैं। ओवरऑल कैमरा एक्सपीरियंस की बात करें तो एक बजट फोन के लिहाज से इसका कैमरा ठीक है।

Moto G35 5G Review

Image Source : FILE

Moto G35 5G Review

Moto G35 5G क्यों खरीदें?

  • इस फोन को खरीदने की सबसे बड़ी वजह इसकी प्राइसिंग है। 10,000 रुपये से कम कीमत में आपको 5G स्मार्टफोन मिल रहा है।
  • इसके अलावा फोन का डिजाइन और डिस्प्ले अच्छा है। फोन की परफॉर्मेंस और बैटरी भी आपको निराश नहीं करेगी।

Moto G35 5G क्यों नहीं खरीदें?

  • यह स्मार्टफोन केवल 1 साल के सॉफ्टवेयर और दो साल सिक्योरिटी अपडेट के साथ आता है। ऐसे में 2027 के बाद इसमें कोई अपडेट नहीं आएगा।
  • फोन में बेवजह के प्री-इंस्टॉल्ड ऐप्स हैं, जो फोन की मेमोरी को प्रभावित करता है। साथ ही, फोन की रैम भी कम है।

यह भी पढ़ें – Jio का धमाका, लॉन्च हुआ 5.5G, मिलेगी 1Gbps की सुपरफास्ट इंटरनेट स्पीड





Source link

2205030cookie-checkMoto G35 5G Review: प्रीमियम डिजाइन वाला बजट स्मार्टफोन, क्या खरीदना होगा फायदेमंद?
Artical

Comments are closed.

पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमला, 27 लोगों की मौत, कई घायल, NIA करेगी जांच, स्थानीय लोगों ने निकाला कैंडल मार्च     |     Bihar Police : बिहार में एक साथ 17 आईपीएस अधिकारियों का तबादला, जयंत कांत,बाबु राम और दाराद भी सूची में शामिल     |     यूपी: अब प्रदेश के इन कर्मचारियों का बढ़ा महंगाई भत्ता, एक साथ डीए में हुई 11 और छह फीसदी की बढ़ोत्तरी     |     Uttarakhand News Cm Dhami Orders To Detailed Investigation Of Appointments In Ghurdauri Engineering College – Amar Ujala Hindi News Live     |     Delhi: दिल्लीवासियों को मिलेगी नई DTC बसों की सौगात, एक साथ रोड पर उतरेंगी इतनी इलेक्ट्रिक बसें     |     MP: ब्रिटेन के सांसद नवेंदु की पत्नी बनीं भोपाल की गरिमा, माता-पिता की पसंद से की शादी, निभाई गईं सभी रश्में     |     Ajmer News Syed Naseeruddin Chishti Strongly Condemned Terrorist Attack In Pahalgam – Ajmer News     |     शुरुआत में ही जलवा दिखाकर ठंडा पड़ा ये खिलाड़ी, अब खत्म हुआ सारा खौफ     |     ओटीटी पर साउथ की ये नई फिल्में देगी दस्तक, एंटरटेनमेंट से भरपूर रहेगा ये हफ्ता     |     तम्बाकू किसान हैं तो रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट को लेकर आया है ये अपडेट, आपके लिए जानना है जरूरी     |    

9213247209
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9907788088