
सड़क दुर्घटना
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भाई दूज के दिन किसी बहन का भाई बिछड़ गया तो किसी घर का चिराग बुझ गया। एक सड़क हादसा हुआ कि किसी की दुनिया ही उजड़ गई। सागर जिले के रहली थाना अंतर्गत बलेह रोड पर आज एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी।
इस दुर्घटना में बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे डायल 100 के द्वारा गंभीर अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रहली लाया गया, हालत गंभीर होने से डयूटी डॉक्टर द्वारा उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार दोनों युवक कासल पिपरिया निवासी हैं। मृतक का नाम राजेश पिता मथुरा लडिया, दूसरा हेमंत पिता दुर्गा पटेल है, जो मक्के की बोरी लेकर बेचने जा रहे थे, जिनको रास्ते में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी और वह दुर्घटना का शिकार हो गये।
हादसे की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा मृतक के शव को एवं घायल को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया।
हादसे में मृत हुए युवक के शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। मामले मैं पुलिस ने मामला कायम कर अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है।

Comments are closed.