Movement Started Through 900 Meter Long Tunnel Connect Gaurikund And Badrinath Highway Chardham Yatra 2025 – Amar Ujala Hindi News Live उत्तराखंड By On May 6, 2025 जिला मुख्यालय में गौरीकुंड और बदरीनाथ हाईवे को जोड़ने के लिए बनाई गई 900 मीटर लंबी सुरंग को यात्रा के लिए अस्थायी रूप से खोल दिया गया है। इस सुरंग से तिलवाड़ा, अगस्त्यमुनि व स्थानीय वाहनों को बेलणी पुल के रास्ते से भेजा जा रहा है जिससे बाजार में जाम की स्थिति पैदा नहीं हो। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं सोमवार को सुरंग को अस्थायी यातायात के लिए खोला गया है। सुरंग के उपयोग से बाईपास और बाजार में लगने वाले जाम से निजात मिल जाएगी। रुद्रप्रयाग कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज नेगी ने बताया कि देहरादून, ऋषिकेश से केदारनाथ आने वाले वाहनों को बाईपास से सोनप्रयाग के लिए रवाना किया जा रहा है। वहीं बदरीनाथ जाने वाले वाहन रैंतोली से मुख्य बाजार होते हुए संचालित किए जा रहे हैं। अब जवाड़ी, तिलवाड़ा, अगस्त्यमुनि से नागनाथ पोखरी, कलक्ट्रेट, विकास भवन, कोठगी क्षेत्र जाने वाले वाहनों को नवनिर्मित सुरंग से संचालित किया जा रहा है। ये भी पढ़ें…Chardham Yatra 2025: यात्रियों की सुरक्षा; भद्रकाली और ब्रह्मपुरी चेक पोस्ट में तैनात हुए आईटीबीपी के जवान इस सुविधा से संबंधित लोगों को अनावश्यक लंबा फेरा नहीं लगाना पड़ रहा है। साथ ही बाईपास, मुख्य बाजार व केदारनाथ तिराहे में लगने वाले जाम से निजात मिल रही है। इसके अलावा आपातकालीन सेवा के तहत एंबुलेस, पुलिस और राहत वाहनों को भी सुरंग से संचालित किया जाएगा। यह भी पढ़ें relationship tips: tips to be happy when you do not have… Jul 25, 2023 अपर कलेक्टर ने जारी किया आदेश, हितग्राही को नहीं दे रहे थे… Aug 10, 2022 Source link Like0 Dislike0 26996600cookie-checkMovement Started Through 900 Meter Long Tunnel Connect Gaurikund And Badrinath Highway Chardham Yatra 2025 – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.