Mp:भाई-बहन के साथ लूट और युवती से दुष्कर्म की घटना निकली झूठ, वकील ने पत्नी और साले से बदला लेने रची थी साजिश – The Incident Of Robbery With Brother-sister And Rape Of A Girl Turned Out To Be A Lie,

झूठी निकली लूट और बलात्कार की शिकायत
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
दमोह जिले के थाना रजपुरा में तीन अप्रैल को दर्ज कराई गई लूट, अपहरण एवं बलात्कार की घटना पुलिस की जांच में झूठी निकली। मामले का साजिशकर्ता छतरपुर का अधिवक्ता नीरज कुशवाहा निकला, जिसने अपनी पत्नी और दो सालों से मारपीट का बदला लेने के लिए एक महिला के माध्यम से लूट, अपहरण और दुष्कर्म की झूठी एफआईआर कराई।
मंगलवार को पुलिस ने मोबाइल लोकेशन और जांच में आए साक्ष्यों के आधार पर पूरी कहानी का खुलासा किया। दमोह एसपी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि रेखा कुशवाहा नामक महिला ने तीन अप्रैल को रजपुरा थाने में आवेदन दिया और बताया था कि वह छतरपुर से भाई राहुल कुशवाहा के साथ बाइक से दिन में दो बजे अपने गांव भिलौनी जा रही थी। इस बीच रास्ते में लूट, अपहरण और बलात्कार होने की घटना बताई थी।
लेकिन जांच के दौरान पाया गया कि रेखा छतरपुर में किराए से रहती थी और तीन अप्रैल की जगह वह 30 मार्च को छतरपुर से नीरज कुशवाहा के साथ बाइक से चली गई थी। जिस मोबाइल का उसने लूट होना बताया था, वह एक साल से बंद था और उसके पिता के नाम पर था। पुलिस के बयान में पीड़िता ने रामेश्वर कुशवाहा एवं रामकली कुशवाहा द्वारा पकड़ा जाना और जगदंबा कुशवाहा द्वारा दुष्कर्म और पीड़िता के भाई राहुल कुशवाहा के साथ मारपीट होना बताया था।
पुलिस ने तीनों आरोपियों के सीडीआर और लोकेशन का पता किया तो तीन अप्रैल को उनकी लोकेशन घटना स्थल पर नहीं थी। जगदम्बा कुशवाहा की लोकेशन जम्मू कश्मीर व रामेश्वर कुशवाहा व रामकली कुशवाहा की लोकेशन ग्राम विक्रमपुरा थाना गुलगंज में पाई गई। इतना ही नहीं घटनास्थल पर जो बीयर की बोतल मिली, वह राहुल कुशवाहा ने फतेहपुर शराब दुकान से तीन बजे खरीदी थी। कुछ दिन पहले फतेहपुर चौकी में फरियादी वकील नीरज कुशवाहा के साथ जाकर जगदंबा कुशवाहा, रामेश्वर कुशवाहा एवं रामकली कुशवाहा के विरूद्ध झूठी रिपोर्ट कराने का प्रयास किया गया था, जो पुलिस द्वारा पूछताछ से घबराकर बिना रिपोर्ट कराए चौकी से वकील के साथ चली गई थी।
इस वजह से रची झूठी साजिश
दरअसल पूरे मामले में रेखा ने अधिवक्ता नीरज कुशवाहा के इशारे पर काम किया। बता दें कि नीरज कुशवाहा का विवाह गुलगंज के विक्रमपुरा निवासी रामकली कुशवाहा के साथ हुआ था। जगदंबा कुशवाहा एवं रामेश्वर कुशवाहा दोनों नीरज के साले हैं। नीरज का ससुराल में दहेज प्रताड़ना को लेकर विवाद चल रहा है। उसके खिलाफ छतरपुर में अपराध पंजीबद्ध है । जगदम्बा, रामेश्वर व रामकली के विरुद्ध भी नीरज ने मामला दर्ज कराया था। एक बार छतरपुर कोर्ट में नीरज कुशवाहा के साथ तीनों ने मारपीट की थी। इसका बदला लेने के लिए नीरज ने यह साजिश रची।
रेखा का इस्तेमाल किया
रेखाबाई की शादी ग्राम खामखेड़ा थाना हिंडोरिया में आनंद काछी के साथ हुई थी, विवाद के चलते रेखाबाई ने आनंद एवं उसके परिजन के विरूद्ध धारा 498 ए एवं 125 भरण पोषण एवं घरेलू हिंसा का केस दर्ज कराया है। यह मामला हटा कोर्ट में चल रहा है। इस बीच रेखा नीरज कुशवाहा के संपर्क में आ गई और उसके साथ छतरपुर चली गई। नीरज के यहां पर वह घरेलू कार्य कर रही थी। नीरज ने पत्नी एवं दोनों सालों के विरुद्ध बदला लेने की भावना से प्रेरित होकर रेखाबाई का उपयोग किया और झूठा प्रकरण दर्ज कराया। इस मामले में एसपी राकेश सिंह का कहना है कि झूठा मामला दर्ज कराया है। कोर्ट में इसकी खारिजी लगाने के दौरान संबंधित अधिवक्ता, झूठा केस दर्ज कराने वाली महिला रेखाबाई और उसके भाई के खिलाफ कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी।

Comments are closed.