Mp Bjp District President New List In Sidhi, Mandla, Barwani Who Got Responsibility Where? – Amar Ujala Hindi News Live

मध्य प्रदेश भाजपा कार्यालय।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
MP BJP District President List: मध्य प्रदेश में भाजपा जिला अध्यक्षों की सूची जारी होने का सिलसिला चौथे दिन भी जारी रहा। बुधवार को पार्टी की ओर से 13 जिला अध्यक्षों के नामों का एलान किया गया। इससे पहले मंगलवार को भाजपा ने 13, सोमवार को 18 और रविवार रात को दो नामों की घोषणा की थी। अब तक कुल 45 जिलों के अध्यक्षों के नामों एलान हो चुका है।

Comments are closed.