Mp Board 10th Result 2025 Out Check Topper List Marksheet Direct Link Details In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live मध्यप्रदेश By On May 6, 2025 मध्य प्रदेश बोर्ड का 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। सिंगरौली की प्रज्ञा जयसवाल ने दसवीं में टॉप किया है। प्रज्ञा को 500 में 500 अंक मिले हैं। राज्य के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसे घोषित किया गया है। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि यदि परीक्षा में कोई असफल होता है तो उसको निराश होने की आवश्यकता नहीं है। नई शिक्षा नीति के तहत आपको तुरंत ही दोबारा परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं ये भी पढ़ें: 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम में कुछ मिनट शेष, यहां देखें अपना रिजल्ट साल 2024 में कैसा था परिणाम पिछले कुछ सालों में एमपी बोर्ड 10वीं के रिजल्ट में काफी बदलाव देखने को मिला था। साल 2024 में पासिंग प्रतिशत घटकर 58.10 फीसदी चला गया था, जो पिछले पांच सालों में सबसे कम था। साल 2023 में पासिंग प्रतिशत 61.32 फीसदी, 2022 में 59.54 फीसदी और 2020 में पासिंग प्रतिशत 62.84 फीसदी दर्ज किया गया था। हालांकि कोविड-19 महामारी के दौरान साल 2021 में सभी बच्चों को पास करा दिया गया था यानी पासिंग प्रतिशत 100 फीसदी रहा था। यह भी पढ़ें जयप्रकाश के 2 चुनावी कार्यालयों का उद्घाटन करेंगे दीपेंद्र… Oct 16, 2022 भोपाल शहर के सभी थानों में 01 दिसंबर से साइबर डेस्क का होगा… Nov 21, 2024 Source link Like0 Dislike0 26989300cookie-checkMp Board 10th Result 2025 Out Check Topper List Marksheet Direct Link Details In Hindi – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.