Mp Breaking News Live Updates: Madhya Pradesh Latest News Today In Hindi 12 December 2024 – Amar Ujala Hindi News Live
09:27 AM, 12-Dec-2024
Damoh News: दलित दूल्हे को बग्घी पर बैठाना पड़ा महंगा, दबंगों ने बग्घी तोड़ी, मालिक और घोड़े को पीटा
दमोह के ग्रामीण अंचलों में आज भी जात-पात और छुआछूत का बोलबाला है। दलित दूल्हों को घोड़ी चढ़ने और बग्घी में बारात निकालने की मनाही है। जब घोड़ा बग्घी वाले इलाके के दबंगों की बात नहीं मानते, तो उनके साथ मारपीट की जाती है। और पढ़ें
09:06 AM, 12-Dec-2024
Shahdol: ट्रक में क्रूरता पूर्वक भरे 50 मवेशियों को पुलिस ने छुड़ाया, चार आरोपी गिरफ्तार; यहां ले जा रहे थे
थाना प्रभारी डीके दहिया ने बताया कि सूचना पर नाकेबंदी लगाकर ट्रक को रोकने का प्रयास किया गया। लेकिन, चालक ने भागने का प्रयास किया। पीछाकर पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। 50 मवेशियों को भी मुक्त कराया है। और पढ़ें
08:52 AM, 12-Dec-2024
Mahakaleshwar Temple: ऐसी आरती जिसमे राख से होता है बाबा महाकाल का श्रृंगार, ‘श्मशान के साधक’ के रूप में पूजा
पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक भगवान शिव को “श्मशान के साधक” के रूप में भी देखा जाता है और भस्म को उनका “श्रृंगार” भी कहा गया है। जिस भस्म से महाकालेश्वर की आरती की जाती है, उसे गाय के गोबर से बने उपले को जलाकर तैयार किया जाता है। और पढ़ें
08:51 AM, 12-Dec-2024
MP News Today Live: मध्य प्रदेश ब्रेकिंग न्यूज़,पढ़ें 12 दिसम्बर के मुख्य और ताजा समाचार
शिकायत में महिला अधिकारी ने कहा कि 21 नवंबर 2024 को कुलगुरु ने अपने कार्यालय में चर्चा के दौरान उनके उनके अधीनस्तों को निर्देश देते हुए उनके प्रति अशोभनीय टिप्पणी और अभद्र इशारे किए। उन्होंने लिखा कि इसकी पुष्टि कमरे में लगे सीसीटीवी से की जा सकती है। उन्होंने लिखा कि एक महिला अधिकारी के प्रति कुलगुरु का ऐसा व्यवहार घोर आपत्तिजनक व अशोभनीय है। और पढ़ें
Comments are closed.