Mp Chahar 24 Hour Chaupal complainants Stayed In Cold Night In Hope Of Solution 335 Complaints Received – Amar Ujala Hindi News Live

सांसद चाहर की 24 घंटे वाली चौपाल
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
जनवरी की कड़कड़ाती सर्दी में बिजली बिल के करंट से परेशान उपभोक्ता समाधान की आस में पूरी रात दक्षिणांचल मुख्यालय पर लगाई गई जनचौपाल में डटे रहे। फतेहपुर सीकरी क्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों के समाधान के लिए सोमवार को सांसद राजकुमार चाहर ने यह जनचौपाल लगाई। 24 घंटे की जनचौपाल के पहले दिन 335 उपभोक्ताओं ने शिकायतें दर्ज कराईं। ज्यादातर बिजली चोरी की एफआईआर, बकाया बिल और कनेक्शन काटने की रहीं।

Comments are closed.