Mp: Cm Dr. Yadav Said – Complete The Target Of Benefiting The Beneficiaries By January 22 Under The Public Wel – Amar Ujala Hindi News Live – Mp:सीएम डॉ. यादव बोले

सीएम डॉ. मोहन यादव
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कलेक्टरों को जनकल्याण अभियान को गति देने, नागरिकों की समस्याओं का समाधान करने और सुव्यवस्था स्थापित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनकल्याण अभियान के तहत विभिन्न योजनाओं में अधिक से अधिक हितग्राहियों को लाभान्वित करने का लक्ष्य 22 जनवरी तक पूरा किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिलों में कलेक्टर की भूमिका विकास कार्यों और जनकल्याण की दृष्टि से महत्वपूर्ण होती है। उन्होंने यह भी कहा कि कलेक्टरों को समाज के युवाओं, किसानों, महिलाओं और गरीबों के कल्याण के लिए योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन को प्राथमिकता देनी चाहिए। साथ ही, विशेष उपलब्धियों का प्रचार सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से किया जाना चाहिए, ताकि अन्य जिलों के अधिकारी भी प्रेरित हों।

Comments are closed.