Mp Dharambir Said – Fine Should Be Collected Personally From Officer Responsible For Delay In Construction – Amar Ujala Hindi News Live – सांसद धर्मबीर बोले

बैठक में बैठ सांसद।
– फोटो : संवाद
विस्तार
भिवानी में सांसद धर्मबीर सिंह ने शुक्रवार को लघु सचिवालय के डीआरडीए हाल में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक ली। सांसद धर्मबीर सिंह ने कृष्णा कॉलोनी के समीप बनाए जा रहे रेलवे उपरिगामी पुल (आरओबी) पर कहा कि निर्माण में लगभग डेढ़ वर्ष की देरी हुई है और इस वजह से निर्माण कार्य में जो खर्चा बढ़ेगा उसे जुर्माने के रूप में जिम्मेदार अधिकारी से व्यक्तिगत तौर पर जुर्माना वसूला जाए।
इस संबंध में रेलवे के एडीएम दिनेश पुरोहित ने बताया कि ओआरबी पर अप्रोच का कार्य बाकी है और सीवर लाइन को शिफ्ट किया जाना है। जैसे ही यह कार्य पूरा होगा तो रेलवे 10 दिन के भीतर अपने हिस्से का काम पूरा कर देगा। इसी प्रकार उन्होंने लोहारू पुल के पास बनाए जा रहे आरओबी की प्रगति की भी समीक्षा की।
रेलवे अधिकारी ने बताया कि पहले पाइपलाइन शिफ्टिंग का कार्य जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की ओर स किया जाना था लेकिन अब इस कार्य को रेलवे स्वयं करेगा। भिवानी सिटी रेलवे स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) का कार्य फरवरी माह में पूरा कर लिया जाएगा।
सांसद ने रामनगर-डीसी कॉलोनी के समीप अंडरपास का प्रस्ताव भी बनाने के निर्देश दिए। रेलवे अधिकारी ने बताया कि केंद्र सरकार फाटक मुक्त भारत स्कीम के तहत जिले के 30 रेलवे फाटकों को हटाकर उनके स्थान पर अंडरपास बनाए जाएंगे।
इस संबंध में सांसद ने लिखित में पत्र देने के निर्देश दिए। नेशनल हाईवे की ओर से करवाए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए भी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए। हांसी चौक पर विशेष फोकस करते हुए उन्होंने कहा कि यहां पर पांच हाईवे आकर मिलते हैं। इसलिए इस चौक के लिए पर्याप्त जमीन रखी जाए।
बैठक में हिसार के सांसद जय प्रकाश सिंह भी मौजूद थे। उपायुक्त महावीर कौशिक ने बैठक में दोनों सांसदों का स्वागत किया। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजय चोपड़ा ने बैठक में एजेंडा प्रस्तुत किया।
पानी की लाइन डालने के लिए जहां गली उखाड़ी, वहां दोबारा बनाए सड़क
जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को पेयजल बारे दिशा-निर्देश जारी किए गए। उन्होंने कहा कि पेयजल पाइप लाइन बिछाने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में जहां-जहां गलियां उखाड़ी गई थीं। उन्हें दोबारा बनाया गया है या नहीं, इस बारे संबंधित एसडीएम और बीडीपीओ एक माह के भीतर सत्यापन करके रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी। इस संबंध में ग्राम सभा की बैठक में भी पुष्टि कराई जाएगी कि पाइपलाइन बिछाने के बाद दोबारा से गली बना दी गई है।
धुंध में दुर्घटना से बचने के लिए सड़क किनारे से हटवाएं टहनी
वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि बहुत से वृक्षों की टहनियां रोड पर आ गई हैं, जो धुंध के समय में सड़क दुर्घटना कारण बन सकती हैं। इसलिए तुरंत प्रभाव से उनकी कटाई सुनिश्चित की जाए। बैठक में मिकाडा और बिजली निगम के कार्यों की समीक्षा की गई। बिजली निगम के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि ट्यूबवेल कनेक्शन से संबंधित एक बुकलेट तैयार करके आम जन में वितरित करवाई जाए ताकि लोगों को कनेक्शन बारे सही जानकारी मिल सके।
शहर से शत प्रतिशत अवैध कब्जे हटाए जाएंगे
सांसद धर्मबीर सिंह ने निर्देश देते हुए कहा कि शहर से शत प्रतिशत अवैध कब्जे हटाए जाए। बैठक में डीएपी खाद के वितरण को लेकर भी समीक्षा की गई और दिशा-निर्देश जारी किए गए। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि निर्माण कार्यों में प्रयोग होने वाली सामग्री की गुणवत्ता के मामले में कोई समझौता नहीं किया जाएगा। मॉनिटरिंग टीम नियमित रूप से इसकी जांच करें। इसके अलावा मनरेगा, पीएम आवास योजना, पीएम ग्रामीण सड़क योजना, स्वास्थ्य विभाग से संबंधित योजनाओं को लेकर भी समीक्षा की गई। सांसद धर्मबीर सिंह की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा को लेकर भी बैठक आयोजित की गई इस बैठक में मुख्य रूप से ब्लैक स्पॉट पर चर्चा की गई और सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए दिशा निर्देश जारी किए गए।

Comments are closed.