Mp Dharambir Singh Said In Bhiwani That Drugs Entering Country From Pakistan And Afghanistan Via Punjab – Amar Ujala Hindi News Live

लोकसभा सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह
– फोटो : संवाद
विस्तार
भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह ने नशे पर सचेत करते हुए कहा कि नशे जैसी बुराई से आज युवाओं को दूर रखना होगा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान जैसे देशों से पंजाब होता हुआ नशा भारत में प्रवेश कर रहा है और हरियाणा भी धीरे-धीरे इसके गिरफ्त में आने वाला है।
सांसद धर्मवीर सिंह ने कहा कि नशे जैसी बुराई से दुनिया में देश के देश से बर्बाद हो चुके हैं, कहा कि एक समय था कि, चीन भी जो नशे की गिरफ्त में था, लेकिन धीरे-धीरे चीन ने नशे जैसी बुराई को खत्म किया और आज चीन जैसा देश दुनिया में मजबूत है। उन्होंने कहा कि खेल हमें भाईचारा,एकता से जोड़ता है और खेलों से हमारी संस्कृति मजबूत होती है।
वहीं. उन्होंने कहा कि वर्तमान में समय चारों तरफ खराब है, चारों तरफ़ हमें देखने की जरूरत है। इस खराब माहौल में देश में किसी प्रकार का विकार पैदा ना हो। इसलिए हर वर्ग को देश में मिलजुल कर समस्याओं का हल करना चाहिए। सांसद ने शनिवार को भिवानी के भीम स्टेडियम में 68वीं राष्ट्रीय स्कूल खेल कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए खिलाड़ियों को नशा से दूर रहने का संदेश दिया।

Comments are closed.