Mp Government Is Running A Campaign To Provide Employment To The Youth – Damoh News – Damoh News:दमोह के अजब धाम पहुंचे मुख्यमंत्री, बोले
दमोह जिले के बटियागढ़ ब्लॉक के फतेहपुर नया नाम (अजब धाम) में बुधवार शाम मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ‘जै जै सरकार’ के 93वें वार्षिक उत्सव और धार्मिक आयोजन में शामिल हुए। उनके आगमन पर भव्य स्वागत किया गया और उन्होंने अजब धाम के महंत छोटे सरकार से भेंट की। इसके बाद मुख्यमंत्री ने धार्मिक कार्यक्रम में भाग लिया और जनसभा को संबोधित किया।

Comments are closed.