Mp Hanuman Beniwal Attacks Congress And Bjp – Amar Ujala Hindi News Live – Rajasthan Politics:हनुमान बेनीवाल का कांग्रेस और बीजेपी पर हमला, बोले राजस्थान By On Mar 17, 2025 0 नागौर सांसद और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल रविवार को बाड़मेर दौरे पर रहे। उन्होंने महावीर टाउन हॉल में आयोजित होली स्नेह मिलन कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि आरएलपी की नई प्रदेश कार्यकारिणी जल्द गठित की जाएगी, जिससे पार्टी को और मजबूती मिलेगी। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं कांग्रेस पर हमला हनुमान बेनीवाल ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पार्टी में केवल दो नहीं, बल्कि पांच गुट सक्रिय हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कई कांग्रेस नेता बीजेपी के संपर्क में हैं और कभी भी पार्टी बदल सकते हैं। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि कई नेताओं पर जांच चल रही है और कांग्रेस पूरी तरह अंदरूनी कलह से जूझ रही है। बीजेपी पर तीखा वार बीजेपी सरकार को घेरते हुए बेनीवाल ने कहा कि पेपर लीक मामलों पर बीजेपी के दावे खोखले साबित हुए हैं। एसआई भर्ती को रद्द करना और आरपीएससी को भंग करने जैसे फैसलों का कोई ठोस असर नहीं हुआ। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि “यह सरकार सिर्फ टाइमपास कर रही है।” उन्होंने आरोप लगाया कि ब्यूरोक्रेसी सरकार चला रही है और खुद मुख्यमंत्री भजनलाल को भी नहीं पता कि क्या हो रहा है। पढ़ें: सड़क पर मिले मानवेन्द्र सिंह और हनुमान बेनीवाल, गले मिलकर की बातचीत; राजनीतिक गलियारों में हलचल आरएलपी को बताया मजबूत विकल्प बेनीवाल ने बीजेपी और कांग्रेस को “सांपनाथ और नागनाथ” बताते हुए कहा कि दोनों दल मिलकर जनता को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने जनता से अपील की कि “अगर राजस्थान को इस राजनीति से बचाना है, तो एक नया विकल्प तलाशना होगा।” बेनीवाल ने दावा किया कि आरएलपी जवानों और किसानों की पसंदीदा पार्टी है और इसे और मजबूत करने के लिए नई रणनीति तैयार की जा रही है। उन्होंने कहा, “आरएलपी ने हमेशा 36 कौम के लिए सड़क से संसद तक संघर्ष किया है।” कुछ नेताओं के पार्टी छोड़ने पर उन्होंने कहा, “जो लोग चले गए, उन्हें भूल जाओ और नए सिरे से संघर्ष करो। 2028 में मजबूती से चुनाव लड़ना है।” जल्द घोषित होगी नई कार्यकारिणी हनुमान बेनीवाल ने कहा कि राज्य में आरएलपी की नई प्रदेश कार्यकारिणी जल्द घोषित की जाएगी, जिससे संगठन को और मजबूती मिलेगी और पार्टी राज्य की राजनीति में एक सशक्त विकल्प बनेगी। यह भी पढ़ें Pandal Being Prepared Using German Hangar Technology For… May 17, 2024 Gyanvapi Case Asi Survey On Presence Of 100 Feet Shivling… Sep 7, 2024 Source link Like0 Dislike0 25989600cookie-checkMp Hanuman Beniwal Attacks Congress And Bjp – Amar Ujala Hindi News Live – Rajasthan Politics:हनुमान बेनीवाल का कांग्रेस और बीजेपी पर हमला, बोलेyes