नागौर सांसद और आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने एक बार फिर भाजपा नेता डॉ. किरोड़ी लाल मीणा पर तीखा हमला बोला है। अमर उजाला से खास बातचीत में बेनीवाल ने मजाकिया लहजे में कहा, ‘डॉ. साहब का नाम लिया नहीं कि समझो काम हो गया’। बेनीवाल ने सवाल उठाते हुए कहा कि डॉ. किरोड़ी लाल मीणा की कार्रवाइयों का कोई स्पष्ट उद्देश्य नहीं दिखता। वे अपनी ही सरकार के खिलाफ खड़े हो जाते हैं, जिससे यह सवाल उठता है कि क्या वे सरकार की सहमति से ऐसा कर रहे हैं या खुद से।

Comments are closed.