Mp Morena Blast News: Four Killed And Six Injured In Explosion House In Morena Hindi News – Amar Ujala Hindi News Live

धमाके से चार मकान गिरे।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
Morena Blast News: मध्यप्रदेश के मुरैना में रात करीब साढ़े 12 बजे एक मकान में ब्लास्ट हो गया है। हादसे में 4 महिलाओं की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हो गए। जिन्हेंह इलाज के लिए मुरैना जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में सभी को ग्वालियर रेफर कर दिया गया है। ब्लास्ट शहर के टंच रोड स्थित राठौर कॉलोनी निवासी मुंशी राठौर के मकान में हुआ, इससे आसपास बने चार और मकान भी धराशाही हो गए।
मुंशी राठौर के मकान में रहने वाले किरायेदार ब्लास्ट की जद में आए। वैजयंती कुशवाहा और उसकी शादीशुदा 45 वर्षीय बेटी विमला कुशवाहा की मलबे में दबकर मौत हो गई। वहीं, धमाके की वजह से मुंशी के पड़ोस में बना राकेश राठौर का मकान भी ढह गया। उनकी पत्नी विद्या राठौड़ और पूजा राठौर की भी मौत हो गई।
प्रशासन और एसडीईआरएफ की टीम मौके पर जेसीबी मशीन की मदद से रेस्क्यू अभियान में जुटी हैं। आशंका जताई जा रही है कि मकान में रखे पटाखों में विस्फोट हुआ है। मौके पर पहुंचे एसपी समीर सौरभ ने बताया कि अभी जांच कर रहे हैं। इस दौरान जो तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर ही कुछ कहा जा सकता है।

Comments are closed.