Mp News:चुनाव से पहले 673 पुलिस निरीक्षक के ट्रांसफर, Phq ने जारी किए आदेश, भोपाल के 44 निरीक्षकों के तबादले – Mp News: Transfer Of 673 Police Inspectors Before Elections, Orders Issued By Phq

पुलिस मुख्यालय भोपाल
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मध्य प्रदेश में चुनाव से पहले बड़ी संख्या में पुलिस निरीक्षक और कार्यवाहक निरीक्षकों के ट्रांसफर हुए है। इस संबंध में बुधवार को महानिदेशक पुलिस मुख्यालय भोपाल ने आदेश जारी किए। पुलिस महानिदेशक मध्य प्रदेश पुलिस मुख्यालय की तरफ से जारी आदेश में 673 पुलिस निरीक्षक और कार्यवाहक निरीक्षकों के आदेश जारी किए गए है। आदेश में कार्यालयों को अधिकारियों को समय में कार्यमुक्त करने को कहा गया है। साथ ही लिखा है कि यदि अधिकारी निलंबन में हो तो उन्हें कार्यमुक्त न करते हुए इस कार्यालय को अवगत कराया जाए।
राजधानी के चर्चित थाना प्रभारी भी शहर से बाहर
तीन साल का कार्यकाल पूरा करने वाले राजधानी के 44 निरीक्षकों के तबादले भोपाल शहर से बाहर कर दिया गया है। भोपाल से बाहर भेजे गए निरीक्षकों में दो दर्जन से अधिक थाने की कमान संभाल रहे हैं, जिसमें कई चर्चित नाम हैं। एमपी नगर टीआई सुधीर अरजरिया भोपाल में उप निरीक्षक से पदस्थ हैं। 2018 के चुनाव में भी उन्हें भोपाल से हटाकर इंदौर भेजा गया था। टीटी नगर टीआई चैन सिंह रघुवंशी भोपाल केंद्रीय जेल से भागे सिमी आतंकियों का एनकाउंटर करने वाले टीम में शामिल थे। बागसेवनिया टीआई संजीव चौकसे अशोक खांबरा गिरोह का खुलासा किया था। अशोक खांबरा ने ट्रक ड्राइवरोंसे दोस्ती कर उनकी हत्या कर ट्रक लूट लेता था। खांबरा पर 33 ड्रावरों की हत्या का मामला अलग-अलग जिलों में चल रहा है।
Comments are closed.