Mp News:रेलवे के साथ बैठक में सांसदों ने वंदे भारत सुरक्षा का मुद्दा उठाया, ट्रेनों के हॉल्ट की भी मांग की – Mp News: In The Meeting With Railways, Mps Raised The Issue Of Vande Bharat Security, Also Demanded Halt Of Tr

रेलवे के साथ सांसदों की भोपाल में हुई बैठक
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पश्चिम मध्यम रेलवे भोपाल मंडल परिक्षेत्र के सांसदों की रेलवे के साथ उच्च स्तरीय बैठक हुई। शुक्रवार को भोपाल के ताज लेक फ्रंट होटल आयोजित बैठक में सांसदों ने वंदे भारत समेत अन्य ट्रेनों और यात्रियों की सुरक्षा का मुद्दा उठाया। साथ ही रेलवे स्टेशनों पर सुविधाएं बढ़ाने के साथ ही अपने-अपने क्षेत्र के रेलवे स्टेशनों में ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग रखी।
भोपाल सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने वंदे भारत ट्रेन के गिलास टूटने की घटना पर रोष जताते हुए कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिए। इसके अलावा वंदे भारत ट्रेन का मेंटेनेंस समय पर करने के लिए भी कहा। सांसद ने भोपाल रेलवे स्टेशन पर निर्माण कार्य में गड़बड़ी पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने लंबित विकास कार्यों को जल्द पूरा करने के संबंध में अधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही संत हिरदाराम नगर में आरओबी निर्माण की जानकारी मांगी। रेल पटरियों के आसपास होने वाले अतिक्रमण को स्थाई तौर पर हटाकर लगातार मॉनिटरिंग के लिए निर्देशित किया।
महाप्रबन्धक सुधीर कुमार गुप्ता ने बैठक में बताया कि रानी कमलापति रेलवे स्टेश की तरह भोपाल एवं बीना स्टेशन का रि-डेवलपमेंट करने के लिए मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है। अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत भोपाल मंडल के कुल 17 स्टेशनों का चयन किया गया है। योजना के अंतर्गत संत हिरदाराम नगर, गंजबासौदा, विदिशा, अशोकनगर, रूठियाई, ब्यावरा-राजगढ़, सांची, शाजापुर, खिरकिया, बानापुरा, इटारसी, गुना, नर्मदापुरम, हरदा एवं शिवपुरी सहित कुल 15 महत्वपूर्ण स्टेशनों पर विकास कार्य किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि रामगंजमंडी-भोपाल नई रेल लाइन परियोजना के कार्य वर्ष 2024 तक पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है तथा बीना-गुना रेलखंड के कुल 119.98 किलोमीटर दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण हो गया है। साथ ही अक्टूबर-2023 से इंदौर-बुदनी नई रेल लाइन (198 किलोमीटर) के लिए पूर्ण भूमि अधिग्रहण प्रारंभ किया जाना प्रस्तावित है। बरखेड़ा-बुदनी तीसरी लाइन के शेष 26.50 किलोमीटर के कमीशनिंग का कार्य अक्टूबर-2023 तक पूर्ण कर लिया जाएगा। वर्ष 2022-23 में पश्चिम मध्य रेल में कुल 09 रोड ओवरब्रिज, 60 रोड अंडर ब्रिज/लिमिटेड हाईइट सबवे, 11 फुट ओवर ब्रिज, 10 एस्केलेटर एवं 06 लिफ्ट का प्रावधान किया गया है।
सांसद राजगढ़ रोडमल नागर ने रामगंजमंडी-भोपाल नई रेल लाइन का कार्य जल्दी पूरा करने, इंदौर-मक्सी-रूठियाई-शिवपुरी-ग्वालियर रेल खंड का दोहरीकरण करने, सांसद ग्वालियर विवेक नारायण शेजवलकर ने मोहाना में रोड ओवर ब्रिज का कार्य शीघ्र प्रारंभ करने व मोहाना स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना में सम्मिलित करने, सांसद विदिशा रमाकांत भार्गव ने बुदनी स्टेशन पर पंचवेली का हाल्ट प्रदान करने व औबेदुल्लागंज में फर्टिलाइजर रैक पॉइंट खोलने की मांग की। सांसद बैतूल दुर्गादास उइके ने हरदा स्टेशन पर कर्नाटक एक्सप्रेस व सचखण्ड एक्सप्रेस का हाल्ट प्रदान करने व खिरकिया में रोड ओवर ब्रिज का निर्माण करने, सांसद सागर राजबहादुर सिंह ने लखनऊ-यशवंतपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस को सप्ताह में एक दिन वाया दमोह-सागर-बीना होकर चलाने व गंजबासौदा स्टेशन पर पातालकोट एक्सप्रेस का हाल्ट प्रदान करने की बात रखी। सांसद गुना डॉ कृष्णपाल सिंह यादव ने कोरोना काल से पूर्व में चल रही गाड़ियों को पुनः प्रांरभ करने व शाडोरागांव में रोड ओवर ब्रिज/रोड अंडर ब्रिज का निर्माण करने, सांसद-देवास महेन्द्र सिंह सोलंकी ने शाजापुर स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत स्वीकृत कार्य शीघ्र प्रांरभ करने व बुदनी (मांगलिया गांव)- इंदौर नई रेल लाइन की जानकारी प्रदान करने, सांसद नर्मदापुरम उदय प्रताप सिंह ने बानापुरा स्टेशन पर कामायनी एक्सप्रेस का हाल्ट प्रदान करने व इटारसी-जबलपुर कटनी शटल पुन: प्रारंभ करने का सुझाव दिया।

Comments are closed.