Mp News:लोक गायिका नेहा सिंह का यूपी, बिहार के बाद ‘एमपी में का बा’, सीधी पेशाब कांड, घोटालों का किया जिक्र – Mp News: After Up, Bihar, Folk Singer Neha Singh Mentions ‘mp Mein Ka Ba’, Direct Urine Scandal, Scams

नेहा सिंह राठौर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव इस साल के अंत में है। इससे पहले प्रदेश में सियासी पारा चढ़ा हुआ है। इस बीच लोक गायिका नेहा सिंह राठौर के यूपी, बिहार के बाद एमपी में का बा सीरीज जारी की है।
नेहा सिंह राठौर ने एमपी में का बा की सीरीज का वीडियो बनाकर ट्वीट किया है। इसमें राठौर ने सीधी में आदिवासी पर पेशाब, महाकाल, पटवारी, पेंशन और व्यापम घोटाले होने का जिक्र किया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इससे पहले नेहा सिंह राठौर के खिलाफ भोपाल के हबीबगंज थाने में उनके एक ट्वीट पर एफआईआर दर्ज की गई थी। इस मामले की शिकायत के अनुसार नेहा ने अपने ट्वीट में सीधी पेशाब कांड के आरोपी को आरएसएस की ड्रेस पहने बताया गया।
MP में का बा..! #nehasinghrathore #viralvideo #video #viral #bhojpuri #viralshorts #viralshort #view #Indore #MadhyaPradesh pic.twitter.com/BFBdo82fRP
— Neha Singh Rathore (@nehafolksinger) July 13, 2023
बता दें सीधी में आदिवासी व्यक्ति के ऊपर प्रवेश शुक्ला के पेशाब करते वीडियो वायरल हुआ था। इसके बाद आदिवासियों के ऊपर अत्याचार को लेकर कांग्रेस सरकार पर हमलावर हो गई थी। इसको लेकर देशभर में बवाल हुआ था। सरकार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी एनएसए की कर्रवाई की थी। वहीं, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीड़ित आदिवासी को भोपाल मुख्यमंत्री निवास बुलाकर उसके पैर धो कर माफी मांगी थी। इसके बाद प्रदेश में आदिवासी युवको के साथ मारपीट का इंदौर से वीडियो सामने आया था।

Comments are closed.