Mp News: 10 Elephants Died In Bandhavgarh, Investigation Is Going On In 10 Labs Of The Country To Identify Kod – Amar Ujala Hindi News Live
मध्य प्रदेश के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व (BTR) में 10 हाथियों की मौत ने वन विभाग के सामने एक बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है। जांच में पाया गया है कि इन मौतों का कारण कोदो पर उगने वाला फंगल है। देशभर की 10 प्रमुख प्रयोगशालाओं से रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है ताकि फंगल संक्रमण की सटीक पहचान की जा सके और भविष्य में ऐसे हादसे रोके जा सकें।


Comments are closed.