Mp News: 11 Children Ate Castor Fruit While Playing, Were Admitted In A State Of Vomiting, Diarrhea And Uncons – Amar Ujala Hindi News Live

बच्चों का इलाज स्वास्थ्य केंद्र में जारी है
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कटनी जिले के स्लिमानाबाद थाना क्षेत्र स्थित ग्राम डुंगरिया में रविवार को खेल-खेल में 11 बच्चे अरंडी के फल खाने से बीमार हो गए। इन बच्चों की उम्र 7 से 11 वर्ष के बीच है और ये आदिवासी समुदाय से संबंधित हैं। स्कूल की छुट्टी होने के कारण सभी बच्चे गांव में खेल रहे थे। इसी दौरान उन्होंने गांव में लगे अरंडी के पेड़ से फल तोड़कर खा लिए, जिससे उनकी तबियत बिगड़ गई। बच्चों को उल्टी, दस्त, सिर घूमने और चक्कर आने की समस्या का सामना हुआ, जिसके बाद वे घर लौटे।

Comments are closed.