Mp News: 14 Thousand 738 Crores Will Be Available For Railway Facilities In The State, Development Of 80 Stati – Amar Ujala Hindi News Live

रेलवे
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
केंद्र सरकार ने 2024-25 के बजट में मध्य प्रदेश में रेल सुविधाओं के लिए 14 हजार 738 करोड़ रुपये की राशि का प्रावधान किया है। इस पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने केंद्र सरकार का आभार माना। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मध्य प्रदेश के हितों का ध्यान रखा है। मध्य प्रदेश में 80 रेलवे स्टेशनों के विकास का कार्य चल रहा है। इसके लिए 81 हजार करोड़ रुपये की राशि मंजूर की गई, जिससे यह कार्य चल रहे हैं। वहीं, केंद्र सरकार ने 2023-24 के प्रस्तुत बजट में 14 हजार 738 करोड़ रुपये की राशि मध्य प्रदेश में रेल सुविधाओं के विकास के लिए रखी है। नई रेल सुविधाओं और रेल्वे स्टेशनों के विकास का लाभ प्रदेश के नागरिकों को प्राप्त होगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री वैष्णव का प्रदेश के नागरिकों की ओर से आभार व्यक्त किया है। बता दें, प्रदेश में रेलवे की सुरक्षा की दृष्टि से भी काम किया जा रहा है। रेलवे स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। भोपाल डिवीजन के रेलवे स्टेशनों पर एक हजार से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इसके अलावा सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम जारी है।
Trending Videos
बैरसिया में रेलवे लाइन की मांग सांसद आलोक शर्मा ने संसद में उठाई
बुधवार को बजट सत्र के दौरान शून्यकाल में पहली बार संसद में बोलते हुए सांसद आलोक शर्मा ने बैरसिया बाया गुना/ अशोकनगर तक रेल लाइन सर्वे कराने का मुद्दा उठाया। उन्होंने रेल मंत्री से आग्रह किया है कि जनहित के इस मुद्दे को इसी बजट में शामिल किया जाए। जिससे बैरसिया में रेल लाइन का सर्वे किया जाकर लोगों को जल्द से जल्द रेल सुविधा का लाभ मिल सके। सांसद ने संसद में अपनी बात रखते हुए कहा कि आज जब पूरे देश में रेल नेटवर्क का जाल बिछाया जा रहा है, बैरसिया की जनता रेल सुविधा से अब तक वंचित है। बता दें रेल लाइन सुविधा से जुड़ने के बाद बैरसिया ग्रामीण इलाके में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। व्यापार, व्यवसाय को गति मिलेगी।

Comments are closed.