Mp News: 21-21 Trip Summer Special Train Between Pune-gorakhpur-pune, There Will Be Halt At Bhopal, Itarsi, Bi – Amar Ujala Hindi News Live

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
रेल प्रशासन त्योहारी सीजन में अतिरिक्त यातायात को क्लीयर करने के लिए यात्रियों की सुविधा के लिए पुणे गाेरखपुर पुणे के बीच 21-21 ट्रिप समर स्पेशल ट्रेन चलाएगा। यह ट्रेन भोपाल मंडल के इटारसी, भोपाल एवं बीना स्टेशनों से होकर गुजरेगी।
रेल प्रशासन त्योहारी सीजन में अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लीयर करने एवं यात्रियों की सुविधा के लिए गाड़ी संख्या 01415/01416 पुणे-गोरखपुर-पुणे के मध्य 21-21 ट्रिप समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह गाड़ी भोपाल मंडल के इटारसी, भोपाल एवं बीना स्टेशनों पर हॉल्ट लेकर गंतव्य को जाएगी।
गाड़ी संख्या 01415 पुणे-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 22 अक्तूबर 2024 से 11 नवंबर 2024 तक प्रतिदिन पुणे स्टेशन से 06.50 बजे प्रस्थान कर, 21.10 बजे इटारसी ,23.15 बजे भोपाल और अगले दिन 1.25 बजे बीना एवं मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए 16.00 बजे गोरखपुर स्टेशन पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01416 गोरखपुर-पुणे स्पेशल ट्रेन 23 अक्टूबर 2024 से 12 नवंबर 2024 तक प्रतिदिन गोरखपुर स्टेशन से 17.30 बजे प्रस्थान कर, दुसरे दिन 8.00 बजे बीना, 10.05 बजे भोपाल, 12.10 बजे इटारसी एवं मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन 03.15 बजे पुणे स्टेशन पहुंचेगी।
कोच- इन गाड़ियों में 2 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 8 शयनयान श्रेणी, 6 सामान्य श्रेणी एवं 2 एसएलआरडी सहित कुल 18 कोच रहेंगे।
हॉल्ट- रास्ते में ये गाड़ी दोनों दिशाओं में दौंड कॉर्ड लाइन, अहमदनगर, मनमाड़, भुसावल, खंडवा, इटारसी, भोपाल, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, गोंडा एवं बस्ती स्टेशनों पर रुकेगी।

Comments are closed.