Mp News: A New Road Worth Crores In Berasia Was Uprooted In A Week, Congress Cornered The Government, Minister – Amar Ujala Hindi News Live

भोपाल के बैरसिया में करोड़ों की सड़क दो दिन में उखड़ी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
प्रदेश में शहरों की सड़कों के निर्माण पर करोड़ो रुपये खर्च किए जा रहे हैं। इसके बावजूद सड़क निर्माण और गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा जा रहा है। बारिश के साथ ही सड़कों की गुणवत्ता के दावों की पोल खुलना शुरू हो गई है। ऐसा ही एक मामला भोपाल जिले के बैरसिया तहसील से सामने आया है। दो दिन पहले बनी सड़क हाथ से उखड़ रही है। इसको लेकर एक व्यक्ति का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सड़क को हाथ से उखाड़ता एक व्यक्ति दिखाई दे रहा है। वह वीडियो में कहते सुना जा रहा है कि लोक निर्माण विभाग ने ग्राम बौरीखां में सड़क का निर्माण कराया है। सड़क दो दिन में उखड़ गई। वीडियो में वरिष्ठ अधिकारियों से सड़क की जांच कर कार्रवाई की मांग की जा रही है। इसको लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने वीडियो शेयर कर भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि क्या यही मोदी जी की गारंटी है? क्या यही वॉशिंगटन से अच्छी सड़कें हैं? वहीं, इस मामले में लोक निर्माण विभाग के मंत्री राकेश सिंह ने वीडियो शेयर कर कर मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है।
क्या यह है वॉशिंगटन से अच्छी सड़क : अरुण यादव
पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अरुण यादव ने वीडियो शेयर कर भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने सोशल मीडिया पर भाजपा पर तंज कसते हुए लिखा कि क्या यही मोदी जी की गारंटी है? क्या यही वॉशिंगटन से अच्छी सड़के है?
मप्र में सड़कों के हालात ।
यह मामला राजधानी से सटे बैरसिया तहसील का है जहां सड़क एक हफ्ते में ही उखड़ने लगी है ।
क्या यह मोदी जी के विकास की गारंटी है, जो 1 हफ्ते में ही सड़कें टूटने लगी है ?
क्या यही वाशिंगटन से अच्छी सड़कें है ? pic.twitter.com/0DPr4kgoNR
— Arun Subhash Yadav (@MPArunYadav) July 11, 2024
तत्काल कार्रवाई होगी : राकेश सिंह
लोक निर्माण विभाग पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह ने सोशल मीडिया पर वीडियो को शेयर कर लिखा कि यह वीडियो मेरे संज्ञान में आया है। जांच दल कल मौके पर पहुंचेगा और परीक्षण के उपरांत तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित होगी।
यह वीडियो मेरे संज्ञान में आया है,जांच दल कल मौके पर पहुँचेगा और परीक्षण उपरांत तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित होगी। pic.twitter.com/jAVFXVt8TC
— Rakesh Singh (@MPRakeshSingh) July 11, 2024

Comments are closed.