Mp News: After Ministers, Now Speaker And Leader Of Opposition Also Announced – Will File Their Income Tax Ret – Amar Ujala Hindi News Live – Mp News:मंत्रियों के बाद अब स्पीकर और नेता प्रतिपक्ष का भी एलान

विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार भी अपने वेतन और भत्ते के आयकर रिटर्न को खुद भरेंगे। सोमवार को विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन सदन में उन्होंने यह एलान किया। तोमर ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पहल की है कि सरकार मंत्रियों के वेतन और भत्ते पर लगने वाला आयकर रिटर्न नहीं भरेगी। यह सराहनीय पहल है। उन्होंने कहा कि मैंने भी तय किया है कि मेरे वेतन और भत्ते के आयकर का स्वयं भुगतान करूंगा। इस पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भी कहा कि अध्यक्ष ही क्यों? इसमें उपाध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष को भी जोड़ो। मैं भी अपना आयकर रिटर्न स्वयं जमा करूंगा।
सदन के पहले दिन शुरुआत में विधानसभा अध्यक्ष ने निधन का उल्लेख किया। पूर्व विधायक हर्ष सिंह, चंद्रप्रभाष शेखर, विजय दुबे, मकसूदन लाल चंद्राकार, शांतिलाल बिलवाल, बेनी परते, जसवंत सिंह, मदनलाल त्यागी, विट्ठल राव महाले, उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल डॉ. अजीज कुरैशी, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष डॉ. मनोहर जोशी, सुप्रसिद्ध जैन संत विद्यासागर महाराज, आतंकी हमलों एवं ड्यूटी पर शहीद जवान तथा 28 फरवरी 2024 की रात डिंडौरी जिले के शहपुरा के बडझार घाट के पास वाहन दुर्घटना में मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई।

Comments are closed.