Mp News: Amit Shah Said: Petrol Pumps, Pharmacies, Railway Ticket Booking Will Be Operated By Cooperative Soci – Amar Ujala Hindi News Live – Mp News:अमित शाह बोले
मध्य प्रदेश में कृषि, पशुपालन और सहकारिता तीनों क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं। आज के अनुबंध के बाद प्रदेश के 83 प्रतिशत गांवों तक सहकारिता की पहुंच बढ़ेगी। इनका शत प्रतिशत दोहन करने के लिए बहुत कार्य करने की आवश्यकता है। कई वर्षों से देश में सहकारी आंदोलन सुस्त पड़ गया था। इसकी मुख्य वजह थी कानून में बदलाव नहीं होना। अब पेट्रोल पंप, दवाइयों की दुकान, रेल टिकट बुकिंग और फैक्ट्रियों का संचालन समेत 300 तरह के काम सहकारी समितियों के माध्यम से किए जा रहे हैं। यह बातें केंद्रीय सहकारिता एवं गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को रवींद्र भवन में आयोजित राज्य स्तरीय सहकारिता सम्मेलन में कहीं। वे यहां अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 के तहत आयोजित इस सम्मेलन को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने की। इस मौके पर राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड और मध्य प्रदेश डेयरी फेडरेशन के बीच एमओयू भी साइन हुआ।
