Mp News: Asphalt Will Be Purchased From Government Refineries, Asphalt Will Be Supplied From Tankers With Gps – Amar Ujala Hindi News Live

पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह ने अधिकारियों के साथ की बैठक्
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भोपाल स्थित अपने निवास कार्यालय पर लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने विभागीय अधिकारियों और प्रमुख रिफाइनरी कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि अब सड़क निर्माण कार्यों में प्रयुक्त डामर की सप्लाई केवल सरकारी रिफायनरियों से होगी और उसे जीपीएस आधारित ई-लॉकिंग सिस्टम वाले टैंकरों से किया जाएगा। इससे न सिर्फ डामर की गुणवत्ता सुनिश्चित होगी, बल्कि निर्माण कार्यों में पारदर्शिता भी आएगी। इस प्रक्रिया के तहत, रिफाइनरी से डामर का टैंकर लॉक होकर रूट पर निर्धारित किया जाएगा और संबंधित अधिकारी केवल ओटीपी के माध्यम से टैंकर को अनलॉक करेंगे। ठेकेदारों के हॉटमिक्स प्लांट पर डामर की सप्लाई से पहले इंजीनियर द्वारा रिफाइनरी पोर्टल से सप्लाई वेरीफाई की जाएगी।

Comments are closed.