Mp News: Bandhavgarh Tiger Reserve’s Tiger Chhota Bheem Died During Treatment, Treatment Was Going On In Bhopa – Amar Ujala Hindi News Live

सांकेतिक फोटो
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से घायल अवस्था में वन विहार राष्ट्रीय उद्यान एवं जू भोपाल लाये गये नर बाघ छोटा भीम की रविवार को मौत हो गयी। बाघ का वन विभाग में दो माह से इलाज चल रहा था। छोटा भीम को घायल अवस्था में 30 नवम्बर 2024 को खितौली परिक्षेत्र से रेस्क्यू कर उपचार के लिये बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व उमरिया से भोपाल लाया गया था। पोस्टमार्टम में बाघ छोटा भीम की मृत्यु का कारण कन्जेस्टिव हार्ट फेलियर बताया गया।

Comments are closed.