
बीएसएफ में तैनात इंस्पेक्टर से ठगी।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
ग्वालियर शहर में अब तक ‘डिजिटल अरेस्ट’ का सबसे बड़ा मामला सामने आया है। बीएसएफ टेकनपुर में पदस्थ इंस्पेक्टर के साथ ठग ने डिजिटल अरेस्ट कर 71 लाख रुपये ठग लिए। इतना ही नहीं ठगों ने मनीलॉन्ड्रिंग का डर दिखाकर इंस्पेक्टर को एक महीने तक डिजिटल अरेस्ट कर रखा था। इस दौरान इंस्पेक्टर ने प्रॉपर्टी बेचकर ठगों को रकम सौंपी थी। ठगी का अहसास होने और बेटे के कहने पर इंस्पेक्टर ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत की। उसकी शिकायत पर साइबर क्राइम पुलिस ने अज्ञात ठगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

Comments are closed.