Mp News: Budget Will Be Doubled In Five Years, No New Tax Will Be Imposed, Cm Said- Will Increase Public Incom – Amar Ujala Hindi News Live – Mp News:पांच साल में बजट दोगुना करेंगे, नया टैक्स नहीं लगाएंगे,cm ने कहा
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बुधवार को भोपाल उत्सव मेला समिति द्वारा आयोजित नागरिक सम्मान समारोह में शामिल हुए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के चहुंमुखी विकास में मध्य प्रदेश का योगदान अव्वल रहेगा। भारत को विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने में मध्य प्रदेश पीछे नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि हम विरासत से विकास की ओर बढ़ रहे हैं। अगले पांच साल में हम प्रदेश का सालाना बजट दोगुना कर देंगे। कोई नया टैक्स नहीं लगाएंगे बल्कि नागरिकों की आय बढ़ाकर अपने बजट को बढ़ाने की दिशा में आगे बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि भोपाल की प्राकृतिक संपदा और इसके पुरा-इतिहास के संवर्धन में कोई कसर नहीं रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि उनका सौभाग्य है कि उन्हें जनता की सेवा का अवसर मिला है।
