Mp News: Camps Will Be Held Again In Ward Offices From Monday To Make Ayushman Cards For Senior Citizens. – Amar Ujala Hindi News Live

आयुष्मान कार्ड:
– फोटो : istock
विस्तार
70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठजनों के आयुष्मान कार्ड बनाने लिए 11 और 12 नवंबर को शहर के 18 वार्ड कार्यालयों में विशेष शिविर आयोजित होंगे। नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग द्वारा संयुक्त रूप से वार्ड कार्यालयों में शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इन शिविरों में 70 साल और उससे अधिक उम्र के 2613 हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बन चुके हैं। भोपाल के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि 70 साल से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को उनके घर के पास ही आयुष्मान कार्ड बनाने की सुविधा मिल सके, इस उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए वार्ड कार्यालयों में विशेष शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। कार्डधारक को चिन्हित शासकीय एवं निजी अस्पतालों में प्रतिवर्ष पांच लाख तक के कैशलेस उपचार की सुविधा शासन द्वारा दी जाएगी।
11 और 12 नवंबर को यहां बनेंगे आयुष्मान कार्ड
वार्ड क्रमांक 02, वार्ड क्रमांक 39, वार्ड क्रमांक 40, वार्ड क्रमांक 41, वार्ड क्रमांक 42, वार्ड क्रमांक 43, वार्ड क्रमांक 44, वार्ड क्रमांक 45, वार्ड क्रमांक 49, वार्ड क्रमांक 50, वार्ड क्रमांक 58, वार्ड क्रमांक 59, वार्ड क्रमांक 80, वार्ड क्रमांक 81, वार्ड क्रमांक 82, वार्ड क्रमांक 83, वार्ड क्रमांक 84, वार्ड क्रमांक 85

Comments are closed.