Mp News: Chief Minister Dr. Anupam Kher Presents His Book ‘different But Not Less’ To Cm – Amar Ujala Hindi News Live – Mp News:मुख्यमंत्री डॉ. यादव से अनुपम खेर ने की भेंट,सीएम बोले
अभिनेता और फिल्म निर्देशक अनुपम खेर ने मंगलवार की शाम मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से समत्व भवन, मुख्यमंत्री निवास में शिष्टाचार भेंट की। खेर भोपाल में आयोजित अपनी नई फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ के विशेष प्रदर्शन के अवसर पर राजधानी पहुंचे थे। मुख्यमंत्री ने अनुपम खेर का आत्मीय स्वागत करते हुए उन्हें अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान फिल्म की मुख्य अभिनेत्री शुभांगी दत्त और बाल कलाकार विराज अग्रवाल भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अनुपम खेर को एक उद्देश्यपूर्ण और प्रेरणादायी फिल्म के निर्माण के लिए हार्दिक बधाई दी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा, “फिल्म जैसे सशक्त माध्यमों से समाज में संवेदनशीलता और सकारात्मक बदलाव की लहर उत्पन्न की जा सकती है। ‘तन्वी द ग्रेट’ जैसी फिल्में समाज को जागरूक और प्रेरित करने का कार्य करती हैं।

Comments are closed.