Mp News: Chief Minister Dr. Yadav Launches Mp Tourism’s New Tvc ‘swagtam Bada’ – Amar Ujala Hindi News Live

सीएम डा. मोहन यादव ने एमपी टूरिज्म का टीवीसी लांच किया
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश के आकर्षक पर्यटन स्थल, सुरम्य संस्कृति, अद्भुत परिदृश्यों और समृद्ध इतिहास को प्रदर्शित करते मंत्रमुग्ध कर देने वाले नवीन टीवीसी ‘स्वागतम बड़ा’ को लांच किया। एमपी टूरिज्म बोर्ड द्वारा ”लार्जर देन लाइफ” थीम पर बनाए गए ‘स्वागतम बड़ा’ टीवीसी की खासियत इसका दमदार संगीत और बैकग्राउंड स्कोर है। गीतकार इरशाद कामिल के बोल, विशाल भारद्वाज द्वारा क्रिएटिव डायरेक्शन ने इसे और भी खास बना दिया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने हेरिटेज होटल सदर मंजिल के शुभारंभ कार्यक्रम में इसे लांच किया।

Comments are closed.