Mp News: Cm Dr. Yadav Said- Public Drinking Water Stalls Should Be Started With The Help Of Social Organizatio – Amar Ujala Hindi News Live – Mp News:सीएम डॉ. यादव बोले
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को समत्व भवन में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की पेयजल प्रबंधों की समीक्षा की। बैठक में सीएम ने कहा कि ग्रीष्मकाल के दृष्टिगत प्रदेश के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में नागरिकों के लिए पर्याप्त पेयजल प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं। सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से सार्वजनिक प्याऊ स्थापित कर राहगीरों के लिए भी पीने के पानी का प्रबंध किया जाए। सीएम ने कहा कि शहरों के प्रत्येक मोहल्ले में पेयजल की उपलब्धता, पानी की टंकियों की स्वच्छता और व्यवस्थित पेयजल वितरण जैसे कार्य सुचारू रूप से संपन्न हों। ग्रामों में नल-जल योजनाओं के क्रियान्वयन से ग्रामीण आबादी को लाभान्वित किया जाए। हर घर में टोंटी से जल पहुंचाने के कार्य पूर्ण किए जाएं। जिन क्षेत्रों में पेयजल की समस्या है, वहां लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, स्थानीय निकाय मिलकर नागरिकों के लिए समाधान की कार्यवाही करें।
