Mp News: Cm Is Strict On Rewa Incident, Said – The Accused Will Not Be Spared In Any Crime Against Women. – Amar Ujala Hindi News Live – Mp News:रीवा की घटना पर सीएम सख्त, बोले

सीएम मोहन यादव
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मध्य प्रदेश के रीवा में महिलाओं को मुरुम डालकर जिंदा दफनाने के मामले में संज्ञान लेकर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि रीवा जिले में महिलाओं के खिलाफ अपराध का मामला संज्ञान में आया है, जिसमें मैंने जिला प्रशासन एवं पुलिस को तत्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए है। जिले के थाना मनगंवा में हनौता कोठार गांव में जमीन संबंधी पारिवारिक विवाद में दो महिलाओं पर डंपर से मुरुम डालने के मामलें में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। दो अन्य की तलाश जाररी है। इलाज के बाद दो महिलाओं को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। उन्होंने लिखा कि मध्यप्रदेश के नागरिकों, विशेषकर महिलाओं की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उनके खिलाफ किसी भी अपराध में आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। कठोर से कठोर दंड दिया जाएगा। बता दें रीवा में जमीन विवाद को लेकर महिलाओं के साथ मारपीट और उनके ऊपर मुरुम डालकर जिंदा दफनाने की साजिश की गई।
सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त वीडियो से रीवा जिले में महिलाओं के खिलाफ अपराध का मामला संज्ञान में आया, जिसमें मैंने जिला प्रशासन एवं पुलिस को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
जिले के थाना मनगंवा अंतर्गत हनौता कोठार गांव में जमीन संबंधी पारिवारिक विवाद में दो महिलाओं पर…
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) July 21, 2024

Comments are closed.