Mp News: Cm Roared In Delhi, Said – If We Remain United Then We Will Be Safe, Kejriwal Has Deceived The Public – Amar Ujala Hindi News Live – Mp News:दिल्ली में गरजे सीएम, बोले

सीएम डॉ. यादव ने दिल्ली में सभा को संबोधित किया
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को दिल्ली के मुस्तफाबाद व सीलमपुर विधानसभा में जनसभा व बादली विधानसभा में रोड शो कर पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में जनता को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार ने विकास रोक रखा है। आपदा को हटाना है, दिल्ली में विकास करने वाली भाजपा सरकार बनाना है। एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे। अयोध्या में भगवान श्रीराम मुस्कुरा रहे हैं, अब मथुरा में भगवान श्रीकृष्ण के मुस्कुराने का समय आ चुका है। कांग्रेस पार्टी और आम आदमी पार्टी दोनों एक ही हैं। लोकसभा में दोनों एक साथ चुनाव लड़े, लेकिन सत्ता के लालच में दोनों दल अब एक-दूसरे पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे हैं। भगवान श्री रामलला और श्रीकृष्ण के अस्तित्व को नकारने वाली कांग्रेस और आप पार्टी को वोट मांगने का अधिकार नहीं है। आप पार्टी और कांग्रेस सत्ता पाने के लिए कार्य कर रही हैं, लेकिन भारतीय जनता पार्टी जनता की सेवा के लिए कार्य कर रही है। दिल्ली को एक आदर्श राजधानी बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनाएं।

Comments are closed.