Mp News: Cm Said- Does Congress Want To Create Unrest In Kashmir By Supporting A Separate Flag Of National Con – Amar Ujala Hindi News Live

सीएम मोहन यादव
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस एवं नेशनल कांफ्रेंस के बीच विधानसभा चुनाव को लेकर हुए गठबंधन और नेशनल कांफ्रेंस के अलग झंडे के वादे को राहुल गांधी व कांग्रेस पार्टी द्वारा इंकार न करने पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को कहा कि फारुख अब्दुल्ला और कांग्रेस पार्टी का साथ मिलकर चुनाव लड़ना यह इंगित करता है कि कांग्रेस नेशनल कांफ्रेंस के घोषणा पत्र के अनुसार अलग झंडे के वादे का समर्थन करती है। कांग्रेस को देश की जनता को यह बताना चाहिए कि क्या वह धारा 370 और 35 ए को पुन: कश्मीर में लाना चाहती है? क्या कांग्रेस चाहती है कि शंकराचार्य पर्वत को तख्त-ए-सुलिमान और हरि पर्वत को कोह-ए-मारन के नाम से जाना जाए?
देश में अराजकता पैदा करना चाहती है कांग्रेस ?
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि अत्यंत दुर्भाग्यजनक है कि कांग्रेस नेशनल कांफ्रेंस के साथ गठबंधन कर कश्मीर के माध्यम से पूरे देश में अराजकता पैदा करना चाहती है। नेशनल कांफ्रेंस की सोच के अनुरूप कांग्रेस कश्मीर पर पाकिस्तान से पुन: वार्तालाप करना चाहती है। डॉ. यादव ने कहा कि कश्मीर आज विकास के एक अलग दौर में पहुंच चुका है और पूरे देश के साथ कदम-से-कदम मिलाकर चलना चाहता है। कांग्रेस केवल वोट बैंक की राजनीति के कारण कश्मीर में दलितों, गुर्जर, बकरवाल और पहाड़ियों के आरक्षण को समाप्त कर देने का षड्यंत्र रच रही है। इस अपवित्र गठबंधन से स्पष्ट है कि कांग्रेस की मंशा पवित्र गुफा बाबा अमरनाथ यात्रा पर फिर से संकट के बादल मंडराने की है।
धारा 370 और 35 ए थी कश्मीर में अशांति की वजह
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को उन कारणों पर विचार करना चाहिए, जिनके चलते कश्मीर में अब तक हजारों निमर्म हत्याएं की जा चुकी हैं। उन्होंने कहा कि धारा 370 और 35 ए ही कश्मीर में अशांति की मुख्य वजह रही हैं और दुर्भाग्य से कांग्रेस ने जिस नेशनल कांफ्रेंस के साथ गठबंधन किया है, वह इन दोनों धाराओं को फिर से लागू करने की बात करती है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि जम्मू और कश्मीर के बीच विभाजन का काम कांग्रेस ने लंबे समय तक किया है, जिसमें नेशनल कांफ्रेंस की भी बड़ी भूमिका रही है। आज जब कश्मीर बदल रहा है और विकास के रास्ते पर चल रहा है, तब एक बार फिर कांग्रेस पार्टी अराजक और अलगाववादी तत्वों के साथ अपनी राजनैतिक अवसरवादिता के लिए हाथ मिला रही है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि चुनाव की राजनीति में दलों की सीमाएं हो सकती हैं, लेकिन राष्ट्रीय मुद्दों पर कांग्रेस को समझौता नहीं करना चाहिए। डॉ. यादव ने कहा कि देश की जनता कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से यह जानना चाहती है कि कांग्रेस के निजी स्वार्थ क्या राष्ट्र हित से ऊपर हैं?

Comments are closed.