Mp News: Cm’s Instructions – Ensure Early Transportation Of Paddy And Timely Payment To Farmers. – Amar Ujala Hindi News Live – Mp News:सीएम के निर्देश

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री निवास समत्व भवन स्थित में धान उर्पाजन की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों को समय पर भुगतान और उपार्जित धान का जल्द परिवहन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन किसानों का धान उपार्जित हो चुका है, उनका भुगतान तीन से चार दिनों में कर दिया जाए। इसके अलावा, मौसम को देखते हुए खुले में पड़े धान का शीघ्र परिवहन कर उसे बारिश से बचाने की व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि यदि गोडाउन में धान खुले में रखा हो, तो उसे भी जल्दी अंदर रखा जाए।

Comments are closed.