Mp News Dr. Mehtab Alam Said Journalism Is Not Noise Words Of Understanding And Consciousness – Amar Ujala Hindi News Live – Mp News:डॉ. महताब आलम बोले

डॉ. महताब आलम सहित अन्य लोग
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पत्रकारिता में हमेशा चेतना के शब्दों की जरूरत होती है। छात्रों को समाज उत्थान के लिए कोशिश जारी रखना चाहिए। उनके आज के उठे कदम ही कल की सफलता की तहरीर बनेंगी।
मौलाना आजाद उर्दू यूनिवर्सिटी के आयोजन में वरिष्ठ पत्रकार डॉ महताब आलम ने यह बात कही। कॉलेज ऑफ टीचर्स एजुकेशन ने सामाजिक परिवर्तन के लिए पत्रकारिता की भूमिका विषय पर आयोजित इस कार्यक्रम में डॉ महताब ने मनु कॉलेज ऑफ एजुकेशन भोपाल परिसर के उत्कृष्ट प्रदर्शन और अनुकरणीय शिक्षा प्रणाली की प्रशंसा की।
उन्होंने कहा कि पिछले 17 वर्षों में इसने जो शैक्षणिक सेवाएं प्रदान की हैं, वह अतुलनीय हैं। डॉ आलम ने कहा कि केंद्र द्वारा शिक्षण के माध्यम से देश के अन्य हिस्सों में भी पहचान बनाने की जरूरत है। कार्यक्रम की अध्यक्षता मनु कॉलेज ऑफ टीचर एजुकेशन, मनु कैंपस के प्राचार्य डॉ. नौशाद हुसैन ने की।
इस मौके पर सहायक प्रोफेसर डॉ. मुहम्मद हसन ने डॉ. महताब आलम की साहित्यिक सेवाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। प्रिंसिपल प्रोफेसर नौशाद हुसैन ने विस्तारित व्याख्यान की आवश्यकता और कॉलेज ऑफ टीचर एजुकेशन के प्रदर्शन के बारे में विस्तार से बताया।
कार्यक्रम के अंतिम भाग में डॉ. महताब आलम ने स्वस्थ पत्रकारिता एवं सामाजिक परिवर्तन के संबंध में शिक्षकों एवं छात्रों के प्रश्नों का उत्तर दिया। अंत में प्रोफेसर डॉ. प्रवीण पंडागले ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रोफेसर अब्दुल रहीम एवं विभाग के अन्य शिक्षकों सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। उन्होंने इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन को समय की जरूरत बताया।

Comments are closed.